शिखर धवन ने भारतीय टीम को दी जीत की बधाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

शिखर धवन ने भारतीय टीम को दी जीत की बधाई

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए भारतीय टीम भले ही दोनों टेस्ट मैच हार गई हो लेकिन भारत की लाज भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बचा रहे हैं. भारत की अंडर-19 टीम ने आज तीसरे मुकाबले में जिंबाब्वे को 10 विकेट से करारी हार दी है. राहुल द्रविड की कोच में भारत की अंडर-19 टीम ने लगातार बेहतर परफॉर्मेंस करते हुए भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बदौलत सुर्खियों में छाए हुए हैं.

भारत के अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप में कप्तान पृथ्वी शॉ की कप्तानी में शानदार पारी खेलते हुए टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है. और यही वजह है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी शिखर धवन ने अंडर-19 टीम को बधाई देते हुए कहा है कप घर लेकर आना. शिखर धवन ने भारत के अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को जितने पर बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी है.

शिखर धवन ने ट्विटर पर लिखा है 3 में 3 अंडर-19 भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में शानदार आगाज, और बाकी के टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं, वर्ल्ड कप घर जरूर लेकर आना. शिखर धवन भी अंडर-19 वर्ल्ड कप में साल 2004 में शानदार बल्लेबाजी की थी और उस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.

वही अंडर-19 वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबले की बात की जाए तो जिंबाब्वे की टीम 48.1 ओवर में 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. लेकिन कप्तान पृथ्वी शाह की कप्तानी वाली टीम ने 21.4 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया. भारतीय टीम ने बिना विकेट गवाए ही 155 रन बनाकर जीत दर्ज की. ओपनर बल्लेबाज शुभम गिल और हार्विक देसाई की साझेदारी ने जीत दिलाई. शुभम गिल ने 90 और हार्विक देसाई ने 56 रनो की नाबाद पारी खेली.

close whatsapp