वीडियो: U19 वर्ल्ड कप मैच के दौरान आया भूकंप, 20 सेकेंड तक कांपी धरती, फिर भी चलता रहा मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: U19 वर्ल्ड कप मैच के दौरान आया भूकंप, 20 सेकेंड तक कांपी धरती, फिर भी चलता रहा मैच

ज़िम्बाब्वे की पारी के छठे ओवर के दौरान आए भूकंप के झटके।

Earthquake During live Match (Photo Source: Twitter)
Earthquake During live Match (Photo Source: Twitter)

अंडर -19 वर्ल्ड कप-2022 के एक मुकाबले के दौरान भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। इस दौरान लगभग 20 सेकंड तक धरती थर-थर कांपती रही। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे कॉमेंटेर्स ने भी इस झटके को महसूस किया और लाइव कॉमेंट्री में इसका जिक्र करते नजर आए। हालांकि इस भूंकप से, किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ और खेल भी जारी रहा।

दरअसल पोर्ट ऑफ स्पेन में जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा था। जिम्बाब्वे की पारी के छठे ओवर के दौरान भूकंप आया। झटका इतना तेज था कि लाइव मैच दिखा रहा कैमरा भी बेहद तेजी से हिलने लगा। वैसे भूकंप के झटकों के बावजूद मैच के प्रसारण में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई।

यहां देखिए मैच के दौरान आए भूकंप का लाइव वीडियो

वहीं, बात करें मैच की तो आयरलैड की टीम यह मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रही है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 166 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 32 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही।

भारत पहुंचा अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

इसके अलावा अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की बात करें तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल में पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। अफगानिस्तान पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। टीम ने श्रीलंका के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच मे 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 1 फरवरी को नॉर्थ साउंड में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 2 फरवरी को एंटीगा में खेला जाएगा।

close whatsapp