कल से होगा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज
अद्यतन - जनवरी 12, 2018 6:08 अपराह्न

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज 13 जनवरी से न्यूजीलैंड में होने जा रहा है। ICC U-19 वर्ल्ड कप का यह 12वां आयोजन है जहां भारत अपनी आभियान की शुरुआत 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। न्यूजीलैंड के 7 अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 22 दिनों तक ये चैम्पियनशिप चलेगी।
वर्ल्ड कप फाइनल 3 फरवरी को माउंट मौनगनुई में होगा। न्यूजीलैंड तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। 13 जवनरी को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा।
टूर्नामेंट की 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। ये है अंडर 19 वर्ल्ड कप का ग्रुप क़ॉम्बिनेशन:
ग्रुप ए में डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और केन्या की टीम है।
ग्रुप बी में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, जिंबाब्वे और पपुआ न्यूगिनी है।
ग्रुप सी में बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड और नामीबिया की टीम है।
ग्रुप डी में पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड हैं।
भारत के होने वाले मुकाबले
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 14 जनवरी (सुबह 6:30 बजे) – माउंट मौनगनुई
- भारत बनाम पपुआ न्यूगिनी – 16 जनवरी (सुबह 6:30 बजे) – माउंट मौनगनुई
- भारत बनाम जिंबाब्वे – 19 जनवरी (सुबह 6:30 बजे) – माउंट मौनगनुई
3 बार चैंपियन बन चुकी है टीम इंडिया
टीम इंडिया ने साल 2016 में वेस्टइंडीज से फाइनल गंवा दिया था, लेकिन वो तीन बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता। साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी है और 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी। ऐसे में एकबार फिर फैंस को पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत की वर्ल्ड चैम्पयन बनने की उम्मीदे जरूर होंगी।
भारतीय टीम : पृथ्वी शॉ ( कप्तान ), शुभमान गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल राय, शिवम मावी और शिवा सिंह