अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन टीम के सदस्य विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे महाराष्ट्र की रणजी टीम में - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन टीम के सदस्य विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे महाराष्ट्र की रणजी टीम में

महाराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी के अपने लीग मैच 17 फरवरी से हरियाणा में खेलेगी।

 

Vicky Ostwal. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
Vicky Ostwal. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र चयन समिति ने अंडर-19 विश्व कप के दो युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए टीम में शामिल किया है। बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल और आलराउंडर कौशल तांबे को उन्होंने रणजी सीजन के लिए टीम में शामिल किया है। कौशल तांबे को एक फिनिशर के रूप में भी जाना जाता है। वहीं विक्की ओस्तवाल अंडर-19 विश्व कप में सफल गेंदबाजों में से एक रहे।

हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज में अपना पांचवा अंडर-19 विश्व कप खिताब अपने नाम किया था। उस टूर्नामेंट में ओस्तवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। स्पिन गेंदबाज ओस्तवाल ने विश्व कप में 6 मैचों में 13.33 के औसत से कुल 12 विकेट अपने नाम किये। और वो विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

अंकित बावने संभालेंगे महाराष्ट्र टीम की कमान

वहीं कौशल तांबे अंडर-19 विश्व कप में एक आलराउंडर के रूप में सबसे सफल खिलाड़ी रहे। विश्व कप में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए दिल्ली की तरफ से खेलते नजर आएंगे। ढुल ने विश्व कप सेमीफइनल में शानदार शतक जड़ा था और टीम को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

महाराष्ट्र टीम की कमान अंकित बावने के हाथ में होगी जबकि ताबड़तोड़ बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी टीम के उपकप्तान होंगे। टीम को सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की कमी खलेगी। जिनका चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए हुआ है और वो इस वक्त भारतीय टीम के साथ हैं। रुतुराज विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र की टीम

अंकित बावने (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, यश नाहर, पवन शाह, नौशाद शेख, आजिम काजी, विशांत मोरे, सत्यजीत बचाव, अवधूत दांडेकर, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, अशाय पालकर, प्रदीप दाधे, दिव्यांग हिंगानेकर, यश शीरसागर, विशाल गिते, निकित धूमल, सिद्धेश वीर, मनोज इंगाले, विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे।

close whatsapp