‘स्लोअर बॉल और याॅर्कर पर काम कर रहा हूं’- अपनी गेंदबाजी को लेकर बोले उमरान मलिक
उमरान मलिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भी मौका नहीं मिला।
अद्यतन - नवम्बर 20, 2022 4:52 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। और आज 20 नवंबर को दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला बे ओवल स्टेडियम, माउंट माउंगनुई में खेला जा रहा है। और इस मैच से पहले टीम इंडिया में शामिल तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बड़ा बयान दिया है।
बता दें कि उमरान मलिक भारत के वो तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। गौरतलब है कि उनकी तेज गेंदबाजी के चर्च अब विदेशों में भी होने लगे है। वहीं दूसरी तरफ अब उमरान का कहना है कि अब वह अपने गेम में सुधार करने के लिए वैरिएशन पर काम कर रहे हैं।
उमरान मलिक ने दिया बड़ा बयान
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले उमरान मलिक ने प्रसारण कर्ताओं से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। मलिक ने कहा कि भारत के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व का पल होता है। टीम में वापसी करने पर बहुत अच्छ लगा है और मैं लंबे समय तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं।
इसके अलावा मलिक ने कहा कि मैं नई गेंदबाजी विकसित करने पर काम कर रहा हूं। मैं अभी टी-20 के लिए धीमी और यॉर्कर गेंदों पर काम कर रहा हूं, साथ ही मैं गुड लेंथ और हार्ड लेंथ गेंदों को फेंकने को लेकर भी अच्छा काम कर रहा हूं। मुझे कोचों के साथ काम करके बहुत मजा आ रहा है और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।
22 साल के युवा तेज गेंदबाज ने बताया कि वह टीम के सीनियर और कोच से काफी कुछ सीख रहे है। मलिक ने आगे बातचीत में कहा कि, मैंने एनसीए में ट्रेनिंग ली है और ट्रॉय कूले (एनसीए के तेज गेंदबाजी कोच) के साथ काम किया है। और अब मैं यहां नेशनल टीम के साथ काम कर रहा हूं। यह बहुत अच्छा लगता है क्योंकि मुझे यहां कई लोगों के अनुभवों से सीखने को मिलता है।
इसके अलावा मलिक ने कहा कि यहां पर टीम के साथ सटीकता के मामले में अंतर देख सकता हूं। मुझे तेज गेंदबाजी करनी है, लेकिन मैं वैरिएशन के साथ गेंदबाजी भी करूंगा।