सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी
IPL 2024: क्लासेन-त्रिपाठी की एक छोटी सी गलती की वजह से फाइनल में जगह बनाने से चूकी SRH
इस मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से अपने नाम किया और 2024 सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाई।
अद्यतन - मई 22, 2024 6:20 अपराह्न
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला गया था। इस मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से अपने नाम किया और 2024 सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और इसी वजह से टीम को महत्वपूर्ण मैच में हार का सामना करना पड़ा।
यही नहीं मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन और राहुल त्रिपाठी के बीच काफी खराब मिक्स-अप हो गया जिसकी वजह से टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को जल्द आउट नहीं कर पाई और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बता दें, जब श्रेयस अय्यर 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब Vijaykanth Viyaskanth की गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने बड़ा शॉट खेलने चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में काफी ऊपर तक गई।
हेनरिक क्लासेन ने इस केच को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई। यही नहीं राहुल त्रिपाठी भी यही कोशिश कर रहे थे कि वो इस कैच को पकड़ ले। क्लासेन के दस्तानों में यह गेंद आ गई थी लेकिन जैसे ही वो राहुल त्रिपाठी से भिड़े गेंद उनके हाथ से छूट गई और श्रेयस अय्यर को बड़ा जीवनदान मिला। सनराइजर्स हैदराबाद के सभी खिलाड़ी इस बात से काफी निराश थे कि वो श्रेयस अय्यर के कैच को पकड़ नहीं पाए।
यही नहीं इसके अगले ही ओवर में श्रेयस अय्यर का कैच ट्रेविस हेड ने भी छोड़ा। यह कैच भी काफी आसान था लेकिन ट्रेविस हेड इसे पकड़ने में नाकाम रहे। इस मैच में श्रेयस अय्यर को दो जीवनदान मिले। हालांकि इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी टीम के लिए 24 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई
बता दें, इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उनकी इसी पारी की वजह से टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से अपने नाम किया।
श्रेयस अय्यर के अलावा वेंकटेश अय्यर ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली। यही नहीं सुनील नारायण ने 21 रनों का योगदान दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
cricket news in hindiआईपीएलआईपीएल 2024कोलकाता नाइट राइडर्सताजा क्रिकेट खबरराहुल त्रिपाठीसनराइजर्स हैदराबादहेनरिक क्लासेन
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो