उन्मुक्त चन्द ने अचानक भारत से क्रिकेट ना खेलने का लिया फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

उन्मुक्त चन्द ने अचानक भारत से क्रिकेट ना खेलने का लिया फैसला

उन्मुक्त चन्द 3 टीमों से IPL भी खेल चुके हैं।

Getty Images
Getty Images

इंडिया अंडर-19 के स्टार कप्तान रहे उन्मुक्त चन्द ने अचानक बड़ा फैसला लिया है और अब वो आपको कभी भारत से क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे। जी हां बेहद कम उम्र में उन्मुक्त चन्द ने इस फैसले को लिया, जिसके बाद उनका नाम एक बार फिर खबरों में आ गया है।

उन्मुक्त चन्द ने अपने संदेश में क्या लिखा?

आज के समय में खिलाड़ी अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए करते हैं, ऐसा ही कुछ उन्मुक्त चन्द ने भी किया और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने भारत से ना खेलने की जानकारी दी। जिसे बाद अब उनका संदेश तेजी से वायरल हो रहा है।

*महज 28 साल में ही लिया उन्मुक्त चन्द ने भारत से क्रिकेट ना खेलने का फैसला।
*ट्विटर पर एक नोट साझा कर दी जानकारी, वहीं इंस्टाग्राम पर डाला एक खास वीडियो।
*नोट में इस मुश्किल फैसले को लेकर जाहिर की अपनी भावना।
*भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले पल को बताया ज्यादा खास पल।
*BCCI और दिल्ली क्रिकेट बोर्ड को किया शुक्रिया अदा।

उन्मुक्त चन्द का ट्वीट

वीडियो भी किया साझा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Unmukt Chand (@unmuktchand_official)

एक नजर उन्मुक्त चन्द के करियर पर

*उन्मुक्त की कप्तानी में भारत ने साल 2012 में जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप।
*उन्मुक्त को कहा जाता था दूसरा विराट कोहली।
*चन्द ने दिल्ली से ही खेला है रणजी क्रिकेट।
*कई बार इंडिया-A की कमान संभाल चुके हैं उन्मुक्त चन्द।
*IPL में 3 टीमों की तरफ से खेल चुका है ये खिलाड़ी।
*राजस्थान, दिल्ली और मुंबई की टीम से खेले थे IPL।
*कुछ समय पहले दिल्ली छोड़कर उत्तराखंड से रणजी खेले थे चंद।

अब आगे क्या करेंगे उन्मुक्त चन्द?

पिछले कुछ समय से ये खबर सामने आई थी चंद यूएस से क्रिकेट खेल सकते हैं, जो अब सही होती नजर आ रही है। क्योंकि BCCI के नियम के मुताबिक दूसरे देश से खेलने के लिए पहले संन्यासलेना पड़ता है, जिसके बाद अब उनके दूसरे देश से खेलना की खबर पुख्ता हो गई है।

close whatsapp