भारत पाक न्यूयॉर्क

T20 World Cup 2024: जिस मैदान में नहीं है एक भी कुर्सी और स्टैंड, वहां खेला जाएगा भारत-पाक मैच

9 जून को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मैच।

Nassau County, NY cricket stadium source: Twitter
Nassau County, NY cricket stadium source: Twitter

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 1 जून को खेला जाएगा, वहीं खिताबी जंग 29 जून को बारबाडोस में होगा। इस टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। यह मैच न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। फैंस अभी से ही इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का ताजा हाल दिखाया गया है, जो इस मेगा इवेंट के लिए अपर्याप्त तैयारी को दर्शाता है। गौरतलब है कि वायरल तस्वीरों और वीडियो में स्टेडियम में एक भी स्टैंड नजर नहीं आ रहा है और यह खुले मैदान जैसा लग रहा है, जहां कुछ क्लब क्रिकेटर खेल रहे हैं।

न्यूयॉर्क में तैयार किया जाएगा 34,000 सीट वाला स्टेडियम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी में मैदान को तोड़ दिया जाएगा और इसे भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए तैयार करने के लिए फिर से बनाया जाएगा। WABC-TV की एक रिपोर्ट के अनुसार, नासाउ काउंटी ने आइजनहावर पार्क में क्रिकेट स्थल बनाने की बोली जीती और ब्रोंक्स में वान कॉर्टलैंड पार्क में 34,000 सीटों वाला स्टेडियम बनाने की न्यूयॉर्क शहर की मूल योजना रोक दी गई थी।

हालांकि, स्टेडियम की मंजूरी अक्टूबर में लंबित थी और तब से इस मुद्दे पर कोई अपडेट नहीं आया है। इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला होने की उम्मीद है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न में मुकाबला खेला गया था वो काफी रोमांचक रहा था।

उस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ 82* (53) रनों की पारी खेली और भारत को रोमांचक जीत दिलाने में मदद की। आपको बता दें कि, टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है और दोनों टीमों के बीच खेले गए सात मैचों में से भारत ने छह बार पाकिस्तान को हराया है।

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान पहली बार भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की थी। पाक टीम ने मेन इन ब्लू को दस विकेट से हराया था। आगामी मुकाबला दोनों टीमों के बीच एक और रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: फेयरवेल स्पीच देते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाए डेविड वार्नर

close whatsapp