एक बार फिर से विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिखे
अद्यतन - जनवरी 17, 2018 2:27 अपराह्न

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उस स्थिति में है जहाँ से वो या तो इस टेस्ट मैच को हारेगी या जीतेगी क्योंकी भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन 252 रन बनाने है और हाथ में सिर्फ 7 विकेट हैं और इस टेस्ट का निर्णय ये तय करेगा कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीवित रख पाती है या नहीं.
स्टंप माइक ने एक बार फिर दिखाया कमाल
हमने इस टेस्ट मैच के दौरान कई बार खिलाड़ियों के बीच में होने वाली बातचीत को सुना है जिसमे भारतीय कप्तान विराट कोहली को सबसे अधिक शामिल रहे है और इन सबकी आवाज को सुनाने का काम स्टंप माइक ने किया है और एक बार फिर से खेल के चौथे दिन विराट कोहली को फील्डिंग के दौरान स्टंप माइक में गलत भाषा का प्रयोग करते हुए सुना गया है.
14 वें ओवर में बोले विराट
दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी दूसरी पारी में बेहद संभलकर खेल रही थी और पिच भी स्पिन गेंदबाजों को मदद कर रही थी उसी समय 14 वें ओवर में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी करने के लिए अश्विन को बुलाया और अश्विन को आत्मविश्वास बढाने के लिए कहा उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि जो सुनने में थोडा अजीब लगे.
“गा*#@ फटी है बहन*@द डालो एक जगह पर ऐश,”
विराट के ये शब्द फेमस हो गया
विराट कोहली को इस तरह के शब्दों का मैदान में प्रयोग करते देखकर कुछ फैन्स को ये थोडा अजीब लगा जबकि कुछ को उनका ये व्यवहार टीम के उत्साह को बढाने के लिए काफी अच्छा लगा. लेकिन विराट का शब्द बहन*@द’ ये पूरे विश्व में इस समय काफी फेमस हो गया है. न्यूज़ीलैंड के रोस टेलर को भी इस शब्द का प्रयोग करते हुए देखा गया था जब वे भारत के दौरे पर आयें थे और विराट की बल्लेबाजी के समय उन्होंने इसे प्रयोग किये था और टेलर के शब्द का प्रयोग करने से विराट भी काफी आश्चर्यचकित हुए थे.