PUMA के एड शूट के दौरान Virat Kohli और अनुष्का शर्मा ने लगाई आग, इंटरनेट पर तस्वीरें मचा रही हैं गदर - क्रिकट्रैकर हिंदी

PUMA के एड शूट के दौरान Virat Kohli और अनुष्का शर्मा ने लगाई आग, इंटरनेट पर तस्वीरें मचा रही हैं गदर

विराट कोहली और वाइफ अनुष्का शर्मा फिलहाल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

Virat Kohli and Anushka Sharma. (Image Source: Twitter)
Virat Kohli and Anushka Sharma. (Image Source: Twitter)

क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक Virat Kohli और अनुष्का शर्मा अपनी अनुशासित जीवनशैली और फिटनेस के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा कई फिटनेस ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर है और उन्ही में से एक PUMA है, जिसका श्रेय उनकी सुंदर काया और फिटनेस के प्रति सजगता को जाता है।

इस बीच, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। दरअसल, विराट और अनुष्का अपने फिटनेस ब्रांड PUMA के लेटेस्ट विज्ञापन की तस्वीरों में अपनी प्रभावशाली काया का प्रदर्शन करते हुए बेहद आकर्षक लग रहे हैं।

अनुष्का शर्मा संग Virat Kohli ने इंटरनेट पर लगाई आग

विराट कोहली ने 22 अगस्त को X पर PUMA के एड शूट से कुछ तस्वीरें शेयर की है, जहां वह और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा बेहद लाजवाब लग रहे हैं। अब यह आकर्षक तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।

यहां पढ़िए: रवि शास्त्री के बाद अब इस दिग्गज ने भी विराट कोहली को नंबर 4 पर मौका देने की बात की

कोहली ने कैप्शन में लिखा: “स्पेशल शूज की तलाश में हैं दो PUMA🏃🏻‍♂️🏃🏻‍♀️@PUMA। PUMA की NITRO रनिंग जूतों की बिल्कुल नई रेंज खरीदें ⚡️http://PUMA.com, PUMA ऐप और PUMA स्टोर्स पर उपलब्ध है। #FueledByNITRO #ad।”

यहां देखिए Virat Kohli की X पोस्ट –

आपको बता दें, विराट कोहली जल्द ही टीम इंडिया के लिए आगामी एशिया कप 2023 में एक्शन में नजर आने वाले हैं। कोहली हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से लौटे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा स्पोर्ट्स बायोपिक ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं, जो पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन से प्रेरित है।

विराट और अनुष्का ने कुछ सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2017 में इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। अनुष्का ने जनवरी 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया था। फिलहाल यह कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा है, क्योंकि कोहली के लिए आगे व्यस्त कार्यक्रम है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?