विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह बने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह बने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 खिलाड़ी

yuzvendra chahal with captain virat kohli
yuzvendra chahal with captain virat kohli (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के अच्छे प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईसीसी की तरफ से जारी ताजा बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में भी मिलता हुआ दिखा जिसमे उन्होंने अपने पहले स्थान को बरकार रखते हुए दूसरे नंबर के बल्लेबाज से उसका अंतर और अधिक बढ़ा लिया है. जहाँ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली के 876 पॉइंट्स थे वहीँ इस वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब विराट के 909 पॉइंट्स हो गयें है.

डी विलियर्स को हुआ नुकसान

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सबसे बड़ा कारण अपने चोटिल खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना मानती है, जिसके बाद इस वनडे सीरीज के बाद एबी डी विलियर्स जो सिर्फ 3 मैच ही वनडे सीरीज के दौरान खेल सके थे उन्हें आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग में 28 पॉइंट्स का नुकसान हुआ और भले ही इस समय वे दूसरे स्थान पर काबिज हो लेकिन उनके नाम पर अब 844 पॉइंट्स दर्ज है.

धवन को हुआ लाभ तो रोहित को नुकसान

शिखर धवन को आईसीसी की बल्लेबाजों की जारी इस रैंकिंग में लाभ हुआ है जिसमे उन्होंने इस वनडे सीरीज में 6 बार बल्लेबाजी करते हुए 64 के औसत से कुल 323 रन बनायें जिस कारण अब धवन एक बार फिर से टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार हो गयें है और उनके नाम पर अब 769 पॉइंट्स दर्ज होने के साथ 10 वें पायदान पर पहुँच गयें है जबकि उनके साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को इस वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण नुकसान उठाना पड़ा और चौथे पायदान से वे अब 6 वें नंबर पर आ गयें है.

बुमराह बने नंबर 1 गेंदबाज

इस वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह आईसीसी की गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में 728 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज थे लेकिन सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण उनके 787 पॉइंट्स हो गयें और बुमराह वनडे में नंबर 1 गेंदबाज बन गयें और इस स्थान पर उनके साथ अफगानिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज रशीद खान भी इतने ही पॉइंट्स के साथ इस स्थान को साझा कर रहे है. इस वनडे सीरीज में चहल और कुलदीप को अच्छी गेंदबाजी का इनाम भी मिला जिसमे चहल अब टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गयें है तो वहीँ कुलदीप यादव 15 वे स्थान पर आ गयें है.

यहाँ पर देखिये आईसीसी की जारी ताज़ा वनडे रैंकिंग :

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग :

रैंक टीम मैच पॉइंट्स रेटिंग
1 भारत 62 7595 123
2 दक्षिण अफ्रीका 59 6912 117
3 इंग्लैंड 59 6871 116
4 न्यूज़ीलैंड 57 6550 115
5 ऑस्ट्रेलिया 57 6376 112
6 पाकिस्तान 51 4877 96
7 बांग्लादेश 39 3518 90
8 श्रीलंका 72 6063 84
9 वेस्टइंडीज 43 3260 76
10 अफगानिस्तान 38 2102 55

आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग
1 विराट कोहली भारत 909
2 एबी डी विलियर्स दक्षिण अफ्रीका 844
3 डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया 823
4 बाबर आज़म पकिस्तान 813
5 जो रूट ENG 808
6 रोहित शर्मा भारत 799
7 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 783
8 फाफ डू प्लेसि दक्षिण अफ्रीका 782
9 केन विलियम्सन न्यूज़ीलैंड 777
10 शिखर धवन भारत 769

आईसीसी वनडे गेंदबाज रैंकिंग

रैंक खिलाड़ी टीम रेटिंग
1 जसप्रीत बुमराह भारत 787
1 रशीद खान अफगानिस्तान 787
3 ट्रेंट बोल्ट न्यूज़ीलैंड 729
4 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 714
5 हसन अली पाकिस्तान 711
6 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 683
7 कगिसो रबाड़ा दक्षिण अफ्रीका 679
8 युजवेंद्र चहल भारत 667
9 मिचेल सेंटनर न्यूज़ीलैंड 662
10 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 658

आईसीसी वनडे आलराउंडर रैंकिंग

रैंक खिलाड़ी टीम रेटिंग
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 360
2 मोहम्मद हफ़ीज़ पाकिस्तान 339
3 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 332
4 रशीद खान अफगानिस्तान 311
5 एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका 306
6 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 302
7 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 282
8 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 278
9 मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया 274
10 मोईन अली इंग्लैंड 268

close whatsapp