विराट कोहली और निदा डार ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड
विराट कोहली जारी टी-20 विश्व कप 2022 में कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं।
अद्यतन - नवम्बर 7, 2022 4:52 अपराह्न

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आज 7 नंवबर को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड (अक्तूबर 2022) के विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है। जारी टी-20 विश्व कप 2022 में कमाल की फाॅर्म में चल रहे विराट कोहली ने पुरुष कैटेगिरी में, जबकि वूमेन एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के चलते पाकिस्तान की अनुभवी ऑलराउंडर निदा डार ने महिला कैटेगिरी में यह अवॉर्ड जीता है।
बता दें कि दोनों ही विजेताओं ने यह अवॉर्ड विश्व स्तर पर आयोजित वोटिंग प्रकिया के बाद हासिल किया है। जिसमें मीडिया प्रतिनिधि, आईसीसी हाॅल ऑफ फेम और पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल थे।
कोहली ने पहली बार हासिल किया प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड
गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने पहली बार इस अवाॅर्ड को हासिल किया है। बता दें कि पिछले महीने अक्टूबर में विराट कोहली के बल्ले से कुल 205 रन निकले थे और फैंस को कुछ शानदार पारियां भी देखने को मिली थी।
इन पारियों में नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ विराट की शानदार 2 फिफ्टी भी शामिल थी। बता दें कि विराट ने टी-20 विश्व कप 2022 में अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार पारी खेल टीम इंंडिया को मैच जिताने में मदद की थी। इस मैच में विराट ने दबाव में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदो में 82 रनों की पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 करियर की शानदारी पारी खेली थी।
साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली ने पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवाॅर्ड हासिल किया है। इस अवाॅर्ड को हासिल करने की दौड़ में विराट के अलावा साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा भी शामिल थे।
कोहली ने अवाॅर्ड हासिल करने के बाद दी प्रतिक्रिया
विराट कोहली ने यह अवाॅर्ड हासिल करने के बाद कहा कि अक्टूबर महीने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। विश्व स्तर फैंस और पैनल द्वारा एक स्टैंडआउट खिलाड़ी के रूप में चुने जाने के बाद यह अवार्ड मेरे लिए और खास हो जाता है।
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की निदा डार ने बांग्लादेश में हुए वूमेन एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन के चलते यह अवाॅर्ड अपने नाम किया। बता दें कि डार ने अक्तूबर महीने में 72.50 की औसत से 145 रन बनाने के अलावा 8 महत्वपूर्ण विकेट निकाल, पाकिस्तान वूमेन टीम के लिए नाॅक आउट स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया था।