इटली में विराट ने की शादी और नए साल पर दक्षिण अफ्रीका में किया भांगड़ा
अद्यतन - Jan 1, 2018 11:22 pm

साल 2018 यानी नया साल. और इस नए साल को भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दक्षिण अफ्रीका में मना रहे हैं. नए साल की शुरूआत से ही विराट और अनुष्का दक्षिण अफ्रीका में कई जगह पर उनकी हलचल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. सबसे पहले विराट-अनुष्का ने दक्षिण अफ्रीका की खूबसूरत वादियों में सेल्फी लेकर अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया जिससे कुछ घंटों में ही उनके फैंस ने मिलियन्स लाईक दिए.
वही आज शाम विराट कोहली कि दक्षिण अफ्रीका में भांगड़ा डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गई. विराट कोहली और शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका में भांगड़ा डांस करते नजर आ रहे हैं. वही इस दौरान शिखर धवन और विराट कोहली दोनों मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कई जगह शॉपिंग भी की और दोनों साथ में लंच भी करते नजर आए.
https://www.instagram.com/p/BdZHod5HSOW/
5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत है. जिसको लेकर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहले ही पहुंच चुकी है. और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ दक्षिण अफ्रीका आए है. लेकिन अनुष्का शर्मा इसी हफ्ते भारत लौट जायेंगी. और कोहली का पूरा ध्यान आने वाले मैच पर होगा. क्योंकि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवानगी से पहले अपनी टीम को सफलता का मंत्र भी दिया है. और भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका में इस टेस्ट सीरीज को जीतना बहुत ही अहम है.
अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए इसी हफ्ते मुंबई अकेले लौट रही हैं. और 9 फरवरी को अनुष्का शर्मा की एक हॉरर फिल्म भी रिलीज होने वाली है लेकिन मुंबई लौटते ही अनुष्का शर्मा आनंद एल राय की फिल्म जिसमें शाहरुख खान कैटरीना कैफ के साथ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जायेंगी और फरवरी में अनुष्का अपनी अगली फिल्म सुई धागा की शूटिंग में व्यस्त हो जायेंगी.