22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन समारोह के लिए विराट कोहली को भी मिला आमंत्रण - क्रिकट्रैकर हिंदी

22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन समारोह के लिए विराट कोहली को भी मिला आमंत्रण

विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। बता दें, 15 जनवरी को यह आमंत्रण भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी भेजा गया था। यही नहीं गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को भी इस शानदार समारोह में शिरकत लेने के लिए आमंत्रण भेजा गया है।

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर में भारतीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मुकाबले में जबर्दस्त बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस निमंत्रण पत्र को स्वीकार कर लिया है और वो भी इस भव्य समारोह में शिरकत लेंगे। विराट कोहली भी इस बात से काफी खुश है कि उन्हें भी 22 जनवरी को रामलला के दर्शन होंगे।

बता दें, इस शानदार समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे और कई प्रसिद्ध हस्तियों को भी इसमें शामिल होते हुए देखा जाएगा। यह शानदार कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देशभर में 6000 से अधिक लोगों को निमंत्रण भेजा है जिसमें से एक महेंद्र सिंह धोनी भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम लोगों से की महत्वपूर्ण अपील

अयोध्या में ऐतिहासिक समारोह की तैयारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राम भक्तों से अपील की है कि वो 22 जनवरी को इस भव्य समारोह में शिरकत ना ले और एक बार जब पूरा कार्यक्रम हो जाए उसके बाद आप यहां आकर राम जी के दर्शन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘आप सभी से एक अनुरोध है। सभी की इच्छा है कि 22 जनवरी को आयोजन का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या आएं। लेकिन आप जानते हैं कि हर किसी के लिए आना संभव नहीं है। मेरी सभी राम भक्तों से यह गुजारिश है कि एक बार 22 जनवरी को अनौपचारिक कार्यक्रम हो जाने के बाद वो यहां आकर राम जी का दर्शन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को पूरा हो जाने दीजिए।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए