विराट कोहली के सामने लियोनेल मेसी की एक ना चली, भारतीय क्रिकेटर ने एक और उपलब्धि की अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली के सामने लियोनेल मेसी की एक ना चली, भारतीय क्रिकेटर ने एक और उपलब्धि की अपने नाम

कोहली और मेसी के अलावा इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नोवाक जोकोविच, पैट कमिंस, लेब्रॉन जेम्स, एर्लिंग हालैंड और मैक्स वेरस्टापेन शामिल हैं।

Virat Kohli and Lionel Messi. (Image Source: X)
Virat Kohli and Lionel Messi. (Image Source: X)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने Pubity Athlete Of The Year 2023 में प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनेल मेसी को करारी शिकस्त दी। फाइनल वोटिंग की गिनती में विराट कोहली ने लियोनेल मेसी को 78-22 से हराया।

बता दें, Pubity एक ऑनलाइन कम्युनिटी है जिसमें 20 से ज्यादा चैनल है। यही नहीं उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 35 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। उनके सहायक चैनल – Pubity Sports ने एक मतदान प्रणाली का आयोजन किया, जिससे प्रशंसकों को वर्ष के एथलीट को चुनने की अनुमति मिली। कोहली और मेसी के अलावा इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नोवाक जोकोविच, पैट कमिंस, लेब्रॉन जेम्स, एर्लिंग हालैंड और मैक्स वेरस्टापेन शामिल हैं।

नॉकआउट फॉर्मेट में एक एथलीट ने दूसरे एथलीट को हराया और आखिरी में यह जंग मेसी और कोहली के बीच थी। विराट कोहली ने इस जंग को काफी लंबे अंतर से जीता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pubity Sport (@pubitysport)

साल 2023 रहा विराट कोहली के नाम

साल 2023 में विराट कोहली ने भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। विराट कोहली ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 11 पारियों में 765 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी की वजह से ही भारत ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

इस समय भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया था। इस मैच में भी विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में 76 रन बनाए। भले ही भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच हार गई हो लेकिन दूसरे को वो जरूर अपने नाम करना चाहेंगे। बता दें, दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 3 जनवरी से केपटाउन में हो रही है। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए