AUS vs IND: 491 दिन बाद विराट कोहली ने पर्थ में जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक, सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs IND: 491 दिन बाद विराट कोहली ने पर्थ में जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक, सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ा

यह विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 30वां टेस्ट शतक है जबकि अनुभवी बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 81 शतक जड़ दिए हैं।

Virat Kohli (Pic Source-X)
Virat Kohli (Pic Source-X)

इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। विराट कोहली ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

बता दें कि, यह विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 30वां टेस्ट शतक है जबकि अनुभवी बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 81 शतक जड़ दिए हैं। पिछले काफी समय से विराट कोहली अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर नहीं आए थे। हालांकि दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया। यही नहीं विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से 7 टेस्ट शतक जड़े हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से 6 शतक बनाए थे। विराट कोहली के इस शतक की वजह से टीम इंडिया ने मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई है।

ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट जीतने के लिए 534 रनों की जरूरत है

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें इंडिया के खिलाफ 534 रन बनाने होंगे। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं। विराट कोहली के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 77 रनों का योगदान दिया।

वाशिंगटन सुंदर ने 29 रनों की पारी खेली जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने 38* रन बनाए। टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी गेंदबाज काफी अच्छे फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 534 रनों का लक्ष्य काफी बड़ा होने वाला है। फिलहाल विराट कोहली के शतक की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है।

 

close whatsapp
विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी- ऋषभ पंत सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने, देखें टॉप-5 लिस्ट- न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- IPL 2025 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी- IPL 2025 में मोटी कमाई करेंगे ये 7 खिलाड़ी-