मोहम्मद शमी को मिला Arjuna Award, विराट कोहली ने दी भारतीय तेज गेंदबाज को ढेर सारी शुभकामनाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद शमी को मिला Arjuna Award, विराट कोहली ने दी भारतीय तेज गेंदबाज को ढेर सारी शुभकामनाएं

मोहम्मद शमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन अवार्ड हासिल करते हुए वीडियो साझा की है।

Mohammad Shami and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Mohammad Shami and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

आज यानी 9 फरवरी को भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तमाम लोगों का दिल जीता था।

उनकी शानदार गेंदबाजी की वजह से ही भारतीय टीम ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई। मोहम्मद शमी ने इस पूरे टूर्नामेंट में 7 मैच में 24 विकेट झटके थे। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इसी के साथ भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड हासिल करने के बाद ढेर सारी बधाई दी है।

बता दें, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया था। मोहम्मद शमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन अवार्ड हासिल करते हुए वीडियो साझा की है।

उन्होंने इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘आज मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं क्योंकि देश की राष्ट्रपति ने मुझे अर्जुन अवार्ड दिया है। यह मेरे लिए बहुत ही गर्व का पल है। मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिनकी वजह से मैं यहां पहुंचा हूं। मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखा है और कई लोगों ने मेरे मुश्किल समय में मेरा साथ दिया है। मैं अपने कोच, बीसीसीआई, टीम के साथी, परिवार और स्टाफ सभी को शुक्रिया कहना चाहूंगा। मैं ऐसे ही अपने देश की ओर से खेलना चाहूंगा। एक बार फिर से सभी को शुक्रिया और अर्जुन अवार्ड हासिल करने वालों को भी।’

यह रहा मोहम्मद शमी का इंस्टाग्राम पोस्ट:

मोहम्मद शमी के इस पोस्ट पर कई भारतीय क्रिकेटर्स ने कमेंट किया। विराट कोहली ने भी इसमें कमेंट किया कि, ‘मुबारक हो लाला।’

इस बड़े अवार्ड को हासिल करने के बाद मोहम्मद शमी ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं बता नहीं सकता कि कैसा महसूस कर रहा हूं। मैं अपने खेल से बहुत ही प्यार करता हूं और हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता हूं। मेरे परिवार वालों ने मुझे काफी सपोर्ट किया और उनकी वजह से ही मैं अपने सपने को साकार कर पाया।

मैं बिल्कुल भी नहीं बता सकता कि कैसे मैंने अपनी शुरुआत अमरोहा से की थी और आज मैं भारतीय टीम की ओर से खेल रहा हूं। जज्बा हमेशा था और मैं हमेशा से ही अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए