ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
अचानक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में घुसा नेपाली खिलाड़ी, ले गया विराट कोहली से खास गिफ्ट
नेपाल के खिलाड़ी Sompal Kami ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर।
अद्यतन - सितम्बर 5, 2023 1:40 अपराह्न

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली का क्रेज हर देश में है, दूसरी ओर विरोधी टीम का खिलाड़ी भी एक बार कोहली से बात करना चाहता है और उनके साथ तस्वीर लेना चाहता है। ऐसा ही कुछ इंडिया और नेपाल मैच के बाद देखने को मिला, वहीं अब इससे जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान के खिलाड़ी भी खुद जाकर विराट से बात करते हैं
जी हां, हाल ही में एशिया कप 2023 में टीम इंडिया और पाकिस्तान का मैच हुआ था, उससे एक दिन पहले कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे। जिसमें पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी खुद जाकर विराट से बातचीत कर रहे थे और गले मिल रहे थे, वहीं मैच रद्द होने के बाद भी विराट काफी देर तक पाक खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आए थे।
विराट कोहली को बहुत पसंद करता है ये नेपाली खिलाड़ी
*नेपाल के खिलाड़ी Sompal Kami ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर।
*Sompal Kami ने जूते पर लिया टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट का ऑटोग्राफ।
*साथ ही Sompal Kami ने विराट कोहली के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई।
*कैप्शन में लिखा- विराट सिर्फ क्रिकेट खिलाड़ी ही नहीं, एक इमोशन है।
Sompal Kami ने विराट कोहली के साथ ये पोस्ट किया शेयर
रोहित की सेना ने किया नेपाल टीम के लिए खास काम
हर कोई कर रहा है नेपाल टीम की तारीफ
दूसरी ओर कल टीम इंडिया के खिलाफ नेपाल टीम ने काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया था, खासकर इस टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी। जिसके बाद इरफान पठान समेत कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने नेपाल टीम की जमकर तारीफ की है, साथी ही बोला है कि ये टीम आने वाले समय की एक स्टार टीम बनने का दम रखती है। वैसे अब नेपाल टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है, लेकिन इस युवा टीम ने दिखा दिया है कि मेहनत हर चीज को आसान बना देती है।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो