अचानक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में घुसा नेपाली खिलाड़ी, ले गया विराट कोहली से खास गिफ्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

अचानक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में घुसा नेपाली खिलाड़ी, ले गया विराट कोहली से खास गिफ्ट

नेपाल के खिलाड़ी Sompal Kami ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली का क्रेज हर देश में है, दूसरी ओर विरोधी टीम का खिलाड़ी भी एक बार कोहली से बात करना चाहता है और उनके साथ तस्वीर लेना चाहता है। ऐसा ही कुछ इंडिया और नेपाल मैच के बाद देखने को मिला, वहीं अब इससे जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान के खिलाड़ी भी खुद जाकर विराट से बात करते हैं

जी हां, हाल ही में एशिया कप 2023 में टीम इंडिया और पाकिस्तान का मैच हुआ था, उससे एक दिन पहले कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे। जिसमें पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी खुद जाकर विराट से बातचीत कर रहे थे और गले मिल रहे थे, वहीं मैच रद्द होने के बाद भी विराट काफी देर तक पाक खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आए थे।

विराट कोहली को बहुत पसंद करता है ये नेपाली खिलाड़ी

*नेपाल के खिलाड़ी Sompal Kami ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर।
*Sompal Kami ने जूते पर लिया टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट का ऑटोग्राफ।
*साथ ही Sompal Kami ने विराट कोहली के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई।
*कैप्शन में लिखा- विराट सिर्फ क्रिकेट खिलाड़ी ही नहीं, एक इमोशन है।

Sompal Kami ने विराट कोहली के साथ ये पोस्ट किया शेयर

रोहित की सेना ने किया नेपाल टीम के लिए खास काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nepal Cricket Team (@nepalcricket_)

हर कोई कर रहा है नेपाल टीम की तारीफ

दूसरी ओर कल टीम इंडिया के खिलाफ नेपाल टीम ने काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया था, खासकर इस टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी। जिसके बाद इरफान पठान समेत कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने नेपाल टीम की जमकर तारीफ की है, साथी ही बोला है कि ये टीम आने वाले समय की एक स्टार टीम बनने का दम रखती है। वैसे अब नेपाल टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है, लेकिन इस युवा टीम ने दिखा दिया है कि मेहनत हर चीज को आसान बना देती है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी