किसी को भी निराश नहीं करते हैं कोहली, विरोधी खिलाड़ी के लिए भी रखते हैं ‘विराट’ दिल
आज IPL 2024 में पंजाब टीम का सामना होगा धर्मशाला में RCB से।
अद्यतन - May 9, 2024 2:24 pm

भले इस सीजन भी RCB टीम का IPL जीतने का सपना महज सपना ही रह गया है, लेकिन टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने फैन्स को निराश नहीं किया। जहां कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के जरिए फैन्स को जश्न मनाने का कई बार मौका दिया, तो वहीं अब इस खिलाड़ी ने मैदान के बाहर भी दिल जीतने वाला काम किया है और उसकी तस्वीरें वायरल हो रही है।
फिर से विराट कोहली के पास आ गई ऑरेंज कैप
जी हां, IPL 2024 में अभी तक विराट कोहली के पास ही ऑरेंज कैप है, यानी उन्होंने इस सीजन में अब तक हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बीच में ये कैप चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ के पास चली गई थी, लेकिन फिर से विराट ने इस पर कब्जा जमा लिया। अभी विराट के खाते में कुल 542 रन है, तो गायकवाड़ ने 541 रन बना लिए हैं और तीसरे नंबर पर SRH के बल्लेबाज ट्रैविस हेड आ गए हैं। हेड ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 533 रन बना लिए हैं और वो हर मैच में किसी वीडियो गेम की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं।
फिर से साबित हो गया की विराट कोहली बड़े दिल वाले खिलाड़ी हैं
*आज IPL 2024 में पंजाब टीम का सामना होगा धर्मशाला में RCB से।
*वहीं इस मैच से पहले बल्लेबाज विराट कोहली की कुछ तस्वीरें आई सामने।
*तस्वीरों में Rishi Dhawan के बेटे के साथ नजर आया RCB टीम का बल्लेबाज।
*सोशल मीडिया पर Rishi Dhawan की वाइफ ने शेयर की है ये वाली नई तस्वीरें।
ये तस्वीरें सामने आई है बल्लेबाज विराट कोहली की
पंजाब के खिलाफ कुछ ऐसा प्रदर्शन रहा है विराट का
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
आज के मैच की संभावित प्लेइंग कुछ इस प्रकार है
RCB
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाक, यश दयाल
पंजाब किंग्स
जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह