विराट कोहली को सुपरह्यूमन बोल गए फाफ डु प्लेसिस
मैंने काफी समय तक विराट कोहली के खिलाफ खेला है। क्रिकेट में उनके खिलाफ खेलना काफी मुश्किल काम है: फाफ डु प्लेसिस
अद्यतन - नवम्बर 26, 2022 3:54 अपराह्न

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को मैदान में हमेशा आक्रमक क्रिकेट खेलते हुए ही देखा गया है। जबसे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से उनके तेवर में बिल्कुल भी फर्क नहीं आया है। आज भी वो बिना डरे विरोधी टीम के खिलाड़ियों का बेहतरीन तरीके से सामना करते हैं।
उनकी बल्लेबाजी से तमाम गेंदबाज खौफ खाते हैं। विराट कोहली का नाम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है। चाहे कोई भी प्रारूप हो विराट कोहली भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हैं। सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि IPL में भी उनका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने अभी तक अपने IPL करियर में सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी की ओर से खेला है- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)।
बता दें, IPL के पिछले सत्र से पहले विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को फ्रेंचाइजी का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। फाफ डु प्लेसिस ने अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से काफी अच्छी कप्तानी की और टीम को टॉप 4 में जगह दी।
हाल ही में फाफ डु प्लेसिस ने इस बात का खुलासा किया कि IPL में जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में रहते हैं तब वहां का पूरा माहौल काफी बदल जाता है। वो खुद इतने बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन वो सभी के पास जाकर बात करते हैं और सभी की बातों को समझते हैं।
विराट कोहली सुपरह्यूमन है: फाफ डु प्लेसिस
द ग्रेड क्रिकेटर के साथ पॉडकास्ट में फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि, ‘वो मेरे से बड़े मेल अल्फा हैं। आप उनसे तुलना नहीं कर सकते। यह सब तुलना तब की जाती है जब किसी एक का ईगो दूसरे से ज्यादा हो। ड्रेसिंग रूम में हमें कभी भी ऐसा देखने को नहीं मिला। चाहे मैं हूं या विराट कोहली है हम लोग अपनी बढ़ाई नहीं करते हैं। सब लोग यही चाहते हैं कि एक दूसरे के साथ अपनी दोस्ती को आगे ले जाएं और एक दूसरे से काफी कुछ सीखें।’
फाफ डु प्लेसिस ने आगे कहा कि, ‘मैंने काफी समय तक उनके खिलाफ खेला है। क्रिकेट में उनके खिलाफ खेलना काफी मुश्किल काम है। आप बैठकर बस यही सोचते हैं कि इस खिलाड़ी के पास इतनी ताकत कहां से आती है। हर एक बार जब भी कोई विकेट गिरता है फिर चाहे वो सलामी बल्लेबाज का हो या नंबर 11 बल्लेबाज का, आप उनके खेल के जुनून को देख सकते हैं। उनकी खुशी देखने लायक होती है।
मेरा मानना है कि विराट कोहली सुपरह्यूमन है। जब आप उनके साथ खेलते हैं तब आपको यह बात भी पता चलती है कि कोहली काफी मदद करने वाले इंसान भी है और उनके साथ क्रिकेट खेलना कमाल की बात है।’