कोहली ने बना डाला वो रिकॉर्ड, अब सचिन के बाद गांगुली नहीं बल्कि “ विराट” होगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोहली ने बना डाला वो रिकॉर्ड, अब सचिन के बाद गांगुली नहीं बल्कि “ विराट” होगा

virat kohli raises bat after century ( image source: twitter)
virat kohli raises bat after century ( image source: twitter)

कप्तान कोहली ने नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक ठोक डाला। कोहली ने शानदार शतक ठोकते हुए टीम को जीत दिलाई। कोहली का यह वनडे करियर का चालीसवां शतक था। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। उनकी दमदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में 8 रनों से तगड़ी शिकस्त दे डाली। कोहली ने मैच में शानदार शतक ठोका। वनडे करियर का उन्होंने 40वां शतक ठोका। टीम इंडिया ने अपने गेंदबाज़ों के दम पर मैच में बेहतरीन जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम 48 ओवरों में 250 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान कोहली को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

कोहली ने 120 गेंदों में 116 रन की मैराथन पारी खेली। अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया टीम को 11 रन चाहिए थे। ऑस्ट्रेलिया टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 242 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया ने 8 रन से मैच जीत लिया। विजय शंकर ने अंतिम ओवर में दो विकेट लेकर टीम को मैच जीता दिया।

कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में कप्तान विराट कोहली ने गांगुली को पीछे छोड़ दिया। कोहली को उनके वनडे करियर का 32वां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

अब उनके आगे केवल सचिन 62 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ ऊपर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर गांगुली 31 मैन ऑफ द मैच के साथ नीचे आ गए हैं।

इसके बाद युवराज सिंह के नाम 27, वीरेंद्र सहवाग के नाम 23 और महेंद्र सिंह धोनी के नाम 20 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हैं। कोहली ने गांगुली के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। जिसके बाद अब सचिन के बाद कोहली का नाम लिया जाएगा।

close whatsapp