विराट कोहली आज भी करते हैं धोनी की कॉपी, इस बार लगाया माही जैसा शॉट
विराट कोहली ने कल श्रीलंका के खिलाफ लगाया था शतक।
अद्यतन - जनवरी 16, 2023 12:44 अपराह्न

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2023 का आगाज शानदार किया है, जहां उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जमकर रन बनाए और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वहीं दूसरी ओर लंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में किंग कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसने सभी को कैप्टन कूल की याद दिला दी।
श्रीलंका टीम से है विराट कोहली का खास कनेक्शन
जी हां, विराट कोहली का श्रीलंका टीम से खास कनेक्शन है, दरअसल, विराट ने लंका के खिलाफ ही साल 2008 में अपना वनडे डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने डेब्यू अर्धशतक और शतक वनडे में लंका के खिलाफ ही लगाया था, साथ ही उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा 10 शतक भी श्रीलंका के खिलाफ ही लगाए हैं।
विराट कोहली को बल्लेबाजी के बीच आई धोनी की याद
*विराट कोहली ने कल श्रीलंका के खिलाफ लगाया था शतक।
*इस दौरान विराट ने खेला तेज गेंदबाज के सामने हेलीकॉप्टर शॉट ।
*मैदान पर मौजूद दर्शकों को आ गई हेलीकॉप्टर शॉट देख धोनी की याद।
*अब विराट के शॉट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल।
धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट कुछ ऐसे लगाया विराट कोहली ने
सिराज की गेंदों को नहीं समझ पाए लंकाई बल्लेबाज
विराट कोहली और गिल के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मज सिराज लंका टीम पर कहर बनकर टूट पड़े, जहां सिराज ने अपने स्पेल में बेहद शानदार गेंदबाजी की और श्रीलंका टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।