'आराम' से डांस करने पर कोहली का शतक बन जाएगा क्या? - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आराम’ से डांस करने पर कोहली का शतक बन जाएगा क्या?

विराट कोहली ने शेयर की नई इंस्टाग्राम रील।

Virat Kohli (Image Credit-Instagram)
Virat Kohli (Image Credit-Instagram)

इन दिनों सिर्फ विराट कोहली और उनके शतक की बात हो रही है, कोहली हर सीरीज में फेल हो रहे हैं और हर बार गेंदबाज को अपना विकेट आसानी से दे रहे हैं। इस बीच फ्लॉप चल रहे विराट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे काफी लाइक्स मिल चुके हैं।

सालों से है विराट के शतक का इंतजार

विराट कोहली के बल्ले से टीम इंडिया के लिए आखिरी शतक साल 2019 में निकला था, वहीं आईपीएल में भी RCB की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 2019 में ही आखिरी शतक जमाया था।

शतक से नहीं डांस से फैन्स को खुश कर रहे हैं विराट कोहली

*विराट कोहली ने शेयर की नई इंस्टाग्राम रील।
*इस रील में डांस के साथ फिटनेस कर रहे हैं कोहली।
*फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रही ये इंस्टा रील।
*रील पर आ चुके हैं अभी तक कई लाखों लाइक्स।

कोहली का शतक नहीं डांस ही सही

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

अब तो कोच ने भी दे दिया बयान

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान साझा किया है, शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि विराट को दिल्ली में अपनी पुरानी एकेडमी में अभ्यास करने की जरूरत है।

फिलहाल आराम कर रहे हैं पूर्व कप्तान

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर गई है, जहां इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन इस दौरे से विराट कोहली ने आराम लिया है, इंग्लैंड सीरीज में लगातार फ्लॉप होने के बाद कोहली ने ये फैसला लिया है। अब देखने ये होगा कि विराट कोहली कौनसी सीरीज से वापसी करते हैं।

close whatsapp