WC 2023: शेड्यूल आते ही विराट कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप की यादें की ताजा, कहा- फिर से अनुभव करना चाह रहा - क्रिकट्रैकर हिंदी

WC 2023: शेड्यूल आते ही विराट कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप की यादें की ताजा, कहा- फिर से अनुभव करना चाह रहा

भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

इस साल भारत में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। यह पहली बार है कि भारत पूर्ण रूप से वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। इस कारण से टीम इंडिया ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। मंगलवार 27 जून को आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवबंर तक चलेगा।

शेड्यूल के मुताबिक भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। वहीं चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ उसका मुकाबला 15 अक्टूबर को होगा। टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम नौ अलग-अलग स्थानों पर अपने नौ लीग मैच खेलेगी।

2011 के फाइनल की सुखद यादें मैं फिर से अनुभव करना चाह रहा हूं: विराट कोहली

WC 2023 के शेड्यूल आते ही क्रिकेटर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। इस कड़ी में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि विराट कोहली इस बार अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं। जब कोहली 2011 वर्ल्ड कप में खेले थे, तब उनकी उम्र 22 साल थी। उन्होंने धमाकेदार अंदाज में टूर्नामेंट में शुरुआत की थी और ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 83 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भी कोहली ने परिपक्वता दिखाई और 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

शेड्यूल के आते ही प्रतिक्रिया के रूप में कोहली ने कहा कि वह एक बार फिर से वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए उत्साहित हैं। कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, मैं मुंबई में खेलने के लिए एक्साइटेड हूं। 2011 फाइनल की यादें अभी भी ताजा हैं और मैं फिर से उस अनुभव को जीना चाह रहा हूं। बता दें कि कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे।

बात करें भारतीय टीम की तो उसने पिछली बार एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को फाइनल में हराकर भारत ने 28 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। चूंकि इस बार वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जा रहा है तो फैन्स को रोहित शर्मा की टीम से ट्रॉफी की उम्मीद है। बता दें कि मेन इन ब्लू ने पिछले एक दशक से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है।

ये भी पढ़ें- WC 2023: पता चल गया भारत कब, कहां, किससे और किस मैदान पर भिड़ेगा, जानिए पूरा शेड्यूल

close whatsapp