क्या है विराट कोहली और इंजीनियरिंग एग्जाम के बीच का कनेक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या है विराट कोहली और इंजीनियरिंग एग्जाम के बीच का कनेक्शन

साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप रहे थे।

Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के कप्तान विरोट कोहली को इस का रन मशीन कहा जाता है, लेकिन कप्तान कोहली के करियर में एक समय ऐसा भी आया था जब ये बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस गया था। ना तो कोहली कोई विराट प्रदर्शन कर पा रहे थे और ना ही उनकी किस्मत उनका साथ दे रही थी। अब उसी समय को लेकर कप्तान ने खुलकर बात की है।

साल 2014 कभी नहीं भूल सकते कोहली

विराट कोहली के लिए साल 2014 का एक दौरा संघर्ष भरा था, जब ये खिलाड़ी लगाता फ्लॉप हो रहा था और टीम से अपनी जगह भी खोता जा रहा था। जिसके कारण विराट कोहली इस दौरे को कभी याद भी नहीं करना चाहते होंगे, लेकिन अब इसे लेकर कप्तान ने खुलकर अपना बात को रखा है।

*साल 2014 में इंग्लैंड दौरे में था विराट कोहली का खराब प्रदर्शन।
*टेस्ट सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे कप्तान कोहली।
*5 मैचों में विराट कोहली बना पाए थे सिर्फ 134 रन।

2014 के दौरे पर क्या बोले विराट?

विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से हैं, जो अपनी असफलतों पर भी बात करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने 2014 इंग्लैंड दौरे को लेकर भी भावना दिनेश कार्तिक के साथ एक इंटरव्यू में साझा की।

*कोहली ने कहा-उस समय मैं हर विदेश दौरे को इंजीनियरिंग एग्जाम की तरह पास करना चाहता था।
*मैं हर दौरे पर खुद को पास दिखाने की कोशिश में लगा था- विराट कोहली।
*विराट के मुताबिक खराब दौर में कोई नहीं करता आपकी मदद।

उसी साल कोहली ने कर दिया कमाल

इंग्लैंड दौरे पर फेल होने के बाद कोहली ने शानदार वापसी की थी और ये वापसी भी विदेशी धरती पर खेलती हुई की थी। जिसके बाद से कप्तान कोहली ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

*साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ने किया था कमाल।
*विराट कोहली ने इस दौरे पर जड़े थे 4 शानदार शतक।
*ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को किया था काफी परेशान।

close whatsapp