कप्तान रोहित को आउट करवाने की फिराक में थे विराट, हिटमैन की स्पीड ने बचा लिया!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने लगाया शतक।
अद्यतन - फरवरी 10, 2023 2:24 अपराह्न

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है, जहां मैच के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज काफी परेशान हो रहे हैं। दूसरी ओर पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी में पूरी तरह फेल रहे, इस बीच दूसरे दिन हिटमैन और कोहली के बीच तालमेल में कमी दिखाई दी।
कप्तान रोहित ने जड़ दिया शानदार शतक
जी हां, जहां एक ओर बाकी के भारतीय बल्लेबाज रन बनान के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है और आज हिटमैन ने शानदार खेल दिखाते हुए शतक जड़ दिया।
विराट के साथ नहीं हैं कप्तान रोहित का कोई तालमेल!
*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने लगाया शतक।
*लेकिन इस दौरान विराट और कप्तान रोहित के बीच दिखी तालमेल की कमी।
*कोहली ने पहले रन के लिए बुलाया, फिर बाद में कर दिया रोहित को मना।
*जिसके बाद रन आउट होते-होते बचे हिटमैन और लगाया शानदार शतक।
कप्तान रोहित और विराट के बीच कुछ ऐसा हुआ था

हिटमैन ने कुछ इस तरह मनाया अपने शतक का जश्न
बड़े नाम रहे पूरी तरफ से फ्लॉप
एक तरफ रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया, तो दूसरी टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। जहां केएल राहुल, विराट कोहली और पुजारा जैसे बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए, वहीं टेस्ट डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव भी अपने बल्ले का दम लाल गेंद के खिलाफ नहीं दिखा पाए।