ICC Test Ranking में विराट कोहली का जलवा, चार पायदान की लगाई छलांग, टॉप-10 में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा को चार पायदान का नुकसान हुआ है और वह 14वें स्थान पर खिसक गए हैं।
अद्यतन - Jan 3, 2024 1:38 pm

सेंचुरियन टेस्ट में भारत को करारी हार मिली थी, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने महत्वपूर्ण पारी खेली थी। जहां राहुल ने पहली पारी में शतक लगाया था। वहीं विराट ने दूसरी पारी में अकेले संघर्ष करते हुए 76 रन बनाए थे। अब वह जारी नई टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में टॉप-10 में शामिल हुए हैं। कोहली को चार पायदान का फायदा हुआ है और वह 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वह एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, जो टॉप-10 में है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खराब फॉर्म के कारण चार पायदान का नुकसान हुआ है और वह 14वें स्थान पर खिसक गए हैं। रोहित शर्मा मौजूदा दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले टेस्ट के दोनों पारियों में कुल 5 रन ही बनाए।
बता दें कि 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली वनडे बल्लेबाजों रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में तीसरे स्थान पर हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 27 पारियों में 72.47 की औसत से 1377 रन बनाए, जिसमें छह शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं।
Virat Kohli is back in Top10 of ICC Test ranking. 🐐 pic.twitter.com/vUb0tQWtDp
— DK (@ViratCrazyDK) January 3, 2024
सेंचुरियन में टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार
सेंचुरियन टेस्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रनों से हराया था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। केएल राहुल ने 101 रनों की जुझारू पारी खेली थी। इसके जवाब में मेजबान टीम ने डीन एल्गर के शतक (185) और मार्को जानसन के अर्धशतक (84*) की बदौलत 408 रन बनाए।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने कहर बरपाया और पूरी भारतीय टीम सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई। कोहली 30 रनों का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे। उन्होंने 76 रनों की पारी खेली थी।
दूसरा टेस्ट केपटाउन में आज से
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से केपटाउन में खेला जाना है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तेंबा बावुमा चोट के कारण बाहर है, उनकी जगह डीन एल्गर कप्तानी कर रहे हैं। यह टेस्ट मैच एल्गर का आखिरी टेस्ट मैच होगा। वहीं भारतीय टीम में मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma का बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों नंबर 3 पर खेल रहे हैं Shubman Gill