केविन पीटरसन विराट कोहली

“अगर विराट को ट्रॉफी जीतना है तो छोड़ना होगा RCB का साथ”- केविन पीटरसन ने दी VK को अजीबोगरीब सलाह

RR से एलिमिनेटर मुकाबला हारकर IPL 2024 से बाहर हुई RCB

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने सुझाव दिया कि विराट कोहली को अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीतने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का साथ छोड़ देना चाहिए, क्योंकि फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हारकर 17वें संस्करण से बाहर हो गई थी।

बुधवार, 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान द्वारा बेंगलुरु को चार विकेट से हराने के बाद कोहली काफी निराश दिखे। इसी के साथ आईपीएल खिताब के लिए उनका इंतजार जारी रहा। इंग्लैंड के पूर्व स्टार पीटरसन ने कहा कि कोहली आईपीएल ट्रॉफी के हकदार हैं और उन्हें ऐसी टीम में जाना चाहिए जो इस लीग में उनके ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में मदद कर सके।

केविन पीटरसन ने दी विराट कोहली को RCB छोड़ने की सलाह

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए केविन पीटरसन ने कहा, “मैंने इसे पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा – दूसरे खेलों में भी महान खिलाड़ियों ने गौरव की तलाश में टीमों को छोड़ा है। जब उन्होंने उन्होंने (विराट कोहली) ने बहुत कोशिश की – फिर से ऑरेंज कैप जीती और फिर से इतना कुछ किया और फ्रेंचाइजी फिर से विफल हो गई… मैं टीम के ब्रांड और टीम में उनके द्वारा लाए गए व्यावसायिक मूल्य को समझता हूं… लेकिन विराट कोहली ट्रॉफी के हकदार हैं। वह उस टीम में खेलने का हकदार है जो उसे ट्रॉफी दिलाने में मदद कर सके।”

close whatsapp