कैब के जरिए लंदन की सड़कों को नापने में लगे हैं फ्लॉप विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

कैब के जरिए लंदन की सड़कों को नापने में लगे हैं फ्लॉप विराट कोहली

इंग्लैंड दौरे के बाद से रेस्ट पर हैं विराट कोहली।

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से दूर होकर अपने परिवार के संग समय बिता रहे हैं। विराट कोहली आखिरी बार इंग्लैंड दौरे पर एक्शन में नजर आए थे और उसके बाद से उन्हें वेस्टइंडीज दौरे और आगामी ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए पूरी तरह से आराम दिया गया है।

इस बीच विराट कोहली को हाल ही में लंदन में कैब में देखा गया। स्टार क्रिकेटर के एक फैन क्लब ने रविवार (31 जुलाई) की देर रात ट्विटर पर उनकी एक क्लिप साझा की। कोहली हाल ही में इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहां उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। 33 वर्षीय कोहली ने पुनर्निर्धारित टेस्ट में 11 और 20, T20Is में एक और 11 और एकदिवसीय मैचों में 16 और 17 रन बनाए थे।

रविवार को, कैब में भारत के पूर्व कप्तान का एक वीडियो कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था। कैप्शन में लिखा था कि, विराट कोहली को लंदन की सड़कों परकैब में घूमते हुए देखा गया।

यहां देखिए विराट कोहली का वो वीडियो

एशिया कप के जरिए वापसी करेंगे विराट कोहली

जब जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ  तो उसमें विराट कोहली का नाम नहीं था। यह देखकर फैंस और एक्सपर्ट काफी हैरान हुए। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट एशिया कप से उपलब्ध होंगे।

सूत्रों के मुताबिक, ‘विराट ने चयनकर्ताओं से बात की थी कि वह एशिया कप के बाद से उपलब्ध रहेंगे। टीम के बड़े खिलाड़ियों को विश्व टी-20 के अंत तक एशिया कप से शायद ही आराम मिले। इसलिए विंडीज दौरे के बाद यह दो सप्ताह का समय है जब वे आराम कर सकते हैं।’

केएल राहुल भी जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे के लिए अनुपलब्ध हैं, जो 18 से 22 अगस्त तक हरारे में खेला जाएगा। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक अपडेट साझा करते हुए, राहुल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी में देरी हुई।

close whatsapp