आपको मिलाते हैं "डांसर" Virat Kohli से, काफी ज्यादा ही मजेदार है उनका ये वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

आपको मिलाते हैं “डांसर” Virat Kohli से, काफी ज्यादा ही मजेदार है उनका ये वीडियो

सोशल मीडिया पर Virat Kohli का एक नया वीडियो हो रहा है वायरल।

 (Pic Source-Instagram)
(Pic Source-Instagram)

Virat Kohli के मैदान पर अलग-अलग अवतार देखने को मिलते हैं, कभी वो जमकर गुस्सा करते हैं और कभी वो मस्ती मजाक करते हुए स्पॉट होते हैं। अब विराट का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका काफी फनी अवतार देखने को मिला है और फैन्स को भी ये वीडियो हद से ज्यादा पसंद आ रहा है।

दर्शकों को चुप कराते हुए नजर आए Virat Kohli

वहीं गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन Virat Kohli का गुस्से वाला अवतार देखने को मिला, जिसके बाद टीम इंडिया के फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हो गए। दरअसल, Marnus Labuschagne का कैच पकड़ने के बाद विराट ने जोश-जोश में दर्शकों की तरफ देखकर, उनको चुप रहने का इशारा किया और उसके बाद ये खिलाड़ी गालियां देते हुए दिखा। वैसे ऑस्ट्रेलिया आते है ही कोहली का जोश पूरी तरह हाई हो जाता है, ऐसे में उनके अलग-अलग अवतार देखने को मिल जाते हैं मैदान पर।

अरे! अरे! ये क्या हो गया Virat Kohli को

*सोशल मीडिया पर Virat Kohli का एक नया वीडियो हो रहा है वायरल।
*मैच शुरू होने से पहले हरभजन सिंह के साथ मैदान पर नजर आए कोहली।
*इस दौरान विराट मस्ती-मजाक करते हुए डांस कर रहे थे भज्जी के सामने।
*साथ ही दोनों किसी बात को लेकर काफी जोर-जोर से हंसते हुए भी दिखे।

मौका मिलते ही मस्ती करने लगते हैं Virat Kohli

आप भी देखो विराट कोहली का गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)

गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्या-क्या हुआ?

वहीं गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर अपना बल्ला चलाया, इस दौरान  Travis Head 152 रनों की शानदार पारी खेली। तो स्मिथ भी 101 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने  7 विकेट पर 405 रन बना लिए हैं। वहीं टीम इंडिया की तरफ से बुमराह ने पंजा खोलते हुए कुल 5 विकेट अपने नाम किए, इस दौरान मोहम्मद सिराज और नीतिश कुमार रेड्डी को 1-1 विकेट मिला। ऐसे में अब देखना अहम होगा की इस मैच में कौन बाजी मारता है इस बार।

close whatsapp