मुंबई टेस्ट में स्पाइडर कैम से करने लगे बातें भारतीय खिलाड़ी, अंपायर ने तंग आकर किया सेशन का अंत
स्पाइडर कैम के क्रीज पर फंसने की वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था।
अद्यतन - दिसम्बर 5, 2021 5:39 अपराह्न

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में बल्ले और गेंद से कुछ रोमांचक एक्शन देखने को मिला। जहां मयंक अग्रवाल ने एक सनसनीखेज शतक के साथ सभी को प्रभावित किया, बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेकर चारों तरफ से सुर्खियां बटोरी। हालांकि, इस टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले के जंग के आलावा कुछ मजेदार दृश्य भी देखने को मिले।
तीसरे दिन खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया क्योंकि पिच के पास स्पाइडर कैमरा फंस गया था। भारतीय खिलाड़ियों ने इस दौरान कुछ मौज-मस्ती करने का फैसला किया और वो कैमरे के पास गए और वहां उनके रिएक्शन रिकॉर्ड हो गए। रविचंद्रन अश्विन ने जहां जबरदस्ती के साथ कैमरे को ऊपर की ओर भेजने की कोशिश की, वहीं कप्तान विराट कोहली ने इसे वापस ऊपर जाने का आदेश दिया।
श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की प्रतिक्रियाएं भी क्लोज-अप में दर्ज की गई, उनके रिकॉर्ड किए गए रिएक्शन फैंस को काफी पसंद भी आए। बीसीसीआई ने ट्विटर पर इसको लेकर फनी पोस्ट भी शेयर किया है। इस वीडियो में रविचंद्रन अश्विन समेत कई भारतीय खिलाड़ी मजे लेते भी नजर आए हैं। साथ ही बीसीसीआई द्वारा किए गए ट्वीट में भी अश्विन की मस्ती करते हुए तस्वीर शेयर की गई है।
यहां देखिए कुछ मजेदार ट्वीट्स
Hey spidey, please move away 😃
That moment when the spider cam brought the game to a halt 📹📹 https://t.co/XUCt3WGMmr #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/SUS8QRMfFg
— BCCI (@BCCI) December 5, 2021
#INDvsNZTestSeries @imVkohli Bhaiya #SpiderCam ko bolte huye ke janab tahan ground mein kya kar rahe ho Uper jaao😂😂mast ek dum pic.twitter.com/Fo1et3S23z
— Ashok Rana (@AshokRa72671545) December 5, 2021
Kohli reminding spider cam#NZvIND pic.twitter.com/NKSC7GGqn5
— Mai Huun Don (@Iamfmk1) December 5, 2021
वहीं मैच की बात करें तो इस वक्त मेजबान पूरी तरह से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कमान संभालती हुई नजर आ रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर करने के बाद, घरेलू टीम ने कीवी टीम को अपनी दूसरी पारी में केवल 62 रनों पर समेट दिया। दिलचस्प बात यह है कि टीम इंडिया ने विकल्प होने के बावजूद फॉलो-ऑन देने का विकल्प नहीं चुना।
इसके बजाय उन्होंने फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कीवी टीम के सामने विशाल लक्ष्य रखा। समय के साथ ट्रैक लगातार खराब होने के साथ, कीवी टीम से किसी तरह की वापसी की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और भारत ने खेल पर अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली है।