धीरे-धीरे दूसरे धोनी बनते जा रहे हैं विराट कोहली, मैच के बाद खिलाड़ियों को देते हैं Extra Class - क्रिकट्रैकर हिंदी

धीरे-धीरे दूसरे धोनी बनते जा रहे हैं विराट कोहली, मैच के बाद खिलाड़ियों को देते हैं Extra Class

KKR टीम ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की विराट कोहली की कुछ तस्वीरें।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

IPL के इस सीजन में फैन्स को बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी ज्यादा बुरा लग रहा है, जिसका कारण है उनकी टीम का प्रदर्शन। एक तरफ विराट शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनकी टीम एक के बाद एक मुकाबले हार रही है। इस बीच कोहली की कुछ तस्वीरें KKR टीम ने शेयर की है, जिसमें उनका अलग अवतार नजर आ रहा है।

हाल ही में विराट कोहली पर फाइन लगा है

KKR के खिलाफ हुए मैच के दौरान विराट कोहली के कैच आउट होने पर काफी विवाद हुआ था, साथ ही इस पर भी बहस हुई थी कि वो NO Ball थी या नहीं। वहीं आउट होने के बाद विराट ने मैदान पर ही गुस्सा करना शुरू कर दिया था और अंपायर को ही गालियां देने लगे थे, जिसके बाद उनपर 50 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगा था।

विराट कोहली लगाते हैं मैच के बाद अपनी अलग क्लास

*KKR टीम ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की विराट कोहली की कुछ तस्वीरें।
*इन तस्वीरों में कोलकाता के खिलाड़ियों को ज्ञान देते हुए नजर आ रहे हैं कोहली।
*धोनी की तरह विराट से भी हर मैच के बाद बात करते हैं विरोधी टीम के युवा खिलाड़ी।
*साथ ही विराट भी खिलाड़ियों से करते हैं बात, गिफ्ट में देते हैं अपने बल्ले भी।

KKR टीम ने विराट कोहली की ये तस्वीरें की थी शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

एक नजर डालते हैं इस वीडियो पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

10वें स्थान पर है RCB टीम

जी हां, इस समय RCB टीम अंक तालिका के 10वे स्थान पर है, जिसका कारण है टीम का घटिया प्रदर्शन और बिना सोचे-समझे कैसे भी टीम बना देना। RCB ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 1 में जीत मिली है और टीम बाकी के 7 मैच हारी है। ऐसे में इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना हद से ज्यादा मुश्किल है और एक तरह से इस टीम का सफर इस सीजन में खत्म ही नजर आ रहा है। साथ टीम के कप्तान ने जो हार के बाद बयान दिए हैं, उसकी कई दिग्गजों ने हद से ज्यादा आलोचना की है।

close whatsapp