जूनियर खिलाड़ियों को कभी भी निराश नहीं करते Virat Kohli, उनका ये जेस्चर सभी को आया पसंद
ग्रीन पार्क स्टेडियम से Virat Kohli की कुछ नई तस्वीरें आई है फिर से इंस्टाग्राम पर।
अद्यतन - Sep 26, 2024 4:27 pm

चेन्नई में अभ्यास के लिए जाते समय फैन्स ने Virat Kohli को घेर लिया था, जिसके बाद ये खिलाड़ी बड़ी मुश्किल से नेट्स तक पहुंचा था। तो अब ऐसा ही क्रेज कोहली का कानपुर में देखने को मिला रहा है, जहां इस खिलाड़ी को अपने साथ देख लोकल खिलाड़ी काफी खुश हैं। तो दूसरी कोहली भी इन खिलाड़ियों को नाराज नहीं कर रहे हैं और उनके एक जेस्चर ने सभी का दिल जीतने काम किया है।
टेस्ट रैंकिंग में Virat Kohli को हुआ नुकसान
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में Virat Kohli बल्ले से सुपर फ्लॉप रहे थे, वहीं अब ICC की नई टेस्ट रैंकिग में विराट को बड़ा नुकसान हुआ है। जहां अपने खराब प्रदर्शन के चलते विराट टॉप 10 से बाहर हो गए हैं, ऐसे में वो 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित को भी नुकसान हुआ है और सीधे 10 स्थान पर पहुंच गए हैं। अब देखना होगा की दोनों का दूसरे टेस्ट मैच में प्रदर्शन कैसा रहता है।
लोकल खिलाड़ियों का दिल जीत लिया इस बार Virat Kohli ने
*ग्रीन पार्क स्टेडियम से Virat Kohli की कुछ नई तस्वीरें आई है फिर से इंस्टाग्राम पर।
*जहां इन नई तस्वीरों में विराट कानपुर के लोकल खिलाड़ियों के साथ में नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान विराट ने इन खिलाड़ियों के ग्रुप को किया खुश, सभी के साथ में ली तस्वीर।
*साथ ही कुछ खिलाड़ियों के साथ अलग से ली तस्वीरें, विराट का जेस्चर देख हुए सभी खुश।
Virat Kohli ने खुश कर दिया इन खिलाड़ियों को
विराट और गंभीर की एक तस्वीर काफी पसंद की गई थी
कानपुर में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से बल्लेबाज Virat Kohli की कुछ नई तस्वीरें सामने आई थी, जहां इन तस्वीरों में विराट बल्लेबाजी अभ्यास के अलावा फिटनेस पर काम करते नजर आए। इस बीच कोच गौतम गंभीर मैदान पर विराट की दाढ़ी को हाथ लगाते हुए स्पॉट हुए, ये तस्वीर इंटरनेट पर सुपर वायरल वायरल हो गई थी और फैन्स ने एक से बढ़कर एक गजब के कमेंट्स किए थे।