विराट कोहली के ट्वीट ने तमाम भारतीय प्रशंसकों को हिला डाला - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली के ट्वीट ने तमाम भारतीय प्रशंसकों को हिला डाला

विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि 'अक्टूबर 23,2022 हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।'

Virat Kohli (Image Source: Twitter)
Virat Kohli (Image Source: Twitter)

विराट कोहली ने 26 नवंबर को अपने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट अपलोड किया जिसके बाद तमाम भारतीय प्रशंसक स्तब्ध रह गए। सभी लोगों को लगा की कहीं विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास तो नहीं ले रहे हैं?

बता दें, भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है। इस दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक को आराम दिया गया है। भारतीय टीम ने 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया वहीं पहले वनडे में उन्हें मेजबान से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली की बात की जाए तो इस समय वो अपने घर में हैं और बांग्लादेश दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली की भारतीय टीम में वापसी बांग्लादेश दौरे में ही होगी।

हाल ही में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। उन्होंने सुपर 12 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी। कोहली का यह नवीनतम पोस्ट इसी पारी से संबंधित है।

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अकेले अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। यह पारी सिर्फ विराट कोहली के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश के लिए यादगार रहेगी।

यह रहा विराट कोहली का ट्वीट:

विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि ‘अक्टूबर 23,2022 हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। इससे पहले कभी भी क्रिकेट में ऐसी ऊर्जा देखने को नहीं मिली। क्या शानदार शाम थी वो।’

बता दें, भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी सोशल मीडिया के जरिए 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। तमाम लोगों को लगा कि क्या विराट कोहली भी ऐसा करने जा रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने ट्विटर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।

बता दें, भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भी विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।

विराट कोहली के ट्वीट को लेकर तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/Legspiner3/status/1596372316417822720?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1596372316417822720%7Ctwgr%5E126f8a52ec04439ac6875e9c4b4c2c931d953548%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fcricket%2Fvirat-kohli-s-twitter-and-instagram-posts-sparks-ms-dhoni-like-retirement-rumours-101669443859055.html

https://twitter.com/Prithvithakurji/status/1596451782355726336?s=20&t=nZcNnaM9DkaNQm1fGJ5uew

close whatsapp