विराट कोहली के बचपन के कोच का बड़ा दावा, कहा शुभमन गिल में बड़े स्कोर करने... - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली के बचपन के कोच का बड़ा दावा, कहा शुभमन गिल में बड़े स्कोर करने…

23 साल की उम्र में ही कई रिकाॅर्ड अपने नाम कर चुके हैं शुभमन गिल।

Virat Kohli, Rajkumar Sharma and Shubman Gill (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli, Rajkumar Sharma and Shubman Gill (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ समय से कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शतक लगाने के बाद वह भारत की तरफ से खेल के तीनों फाॅर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं।

तो वहीं गिल को लेकर क्रिकेट जगत में पूर्व दिग्गज समेत कई फैंस भी अपनी-अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया है। राजकुमार का मानना है कि गिल में दिग्गज बनने की सारी खूबी है और उनमें बड़ा स्कोर करने की भूख भी है।

राजकुमार शर्मा ने गिल को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि 57 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर राजकुमार शर्मा ने शुभमन गिल को लेकर इंडिया न्यूज पर बड़ा बयान दिया है। राजकुमार ने कहा, मुझे लगता है कि गिल में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की लीग में पहुंचने की क्षमता है।

राजकुमार शर्मा ने आगे शुभमन गिल की 126* रनों की टी-20 पारी को लेकर कहा, यह देखकर अच्छा लगा कि इस युवा खिलाड़ी ने इस सूची में खेल के दो महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। इससे ये साबित होता है कि उनमें बड़ा स्कोर करने की भूख है। विराट और रोहित ने टीम इंडिया के लिए कई मैच जीते हैं पर एक टीम के तौर पर आप चाहेंगे कि नए खिलाड़ी भी इसमें हिस्सेदारी निभाएं।

तो आपको शुभमन गिल के बारे में बताएं तो वह अब 9 फरवरी से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि गिल अब 23 साल की उम्र में भारत के लिए 13 टेस्ट, 21 वनडे और 6 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

close whatsapp