IND vs NZ: वनडे क्रिकेट में शतकों के मामले में सचिन को पीछे छोड़ने के बाद Virat Kohli का रिएक्शन आया सामने, देखें वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: वनडे क्रिकेट में शतकों के मामले में सचिन को पीछे छोड़ने के बाद Virat Kohli का रिएक्शन आया सामने, देखें वीडियो 

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने वनडे में रिकाॅर्ड 50वां शतक लगाया है।

Sachin tendulkar and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
Sachin tendulkar and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

न्यूजीलैंड के खिलाफ आज 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में जारी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि इस मैच में कोहली ने 117 रनों की शतकीय पारी खेली और यह उनका वनडे क्रिकेट में 50वां शतक है।

तो वहीं इस शतक के साथ कोहली ने वनडे क्रिकेट में शतकों के मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (49) को पीछे छोड़ दिया है। दूसरी ओर, यह कारनामा करने के बाद कोहली का एक रिएक्शन काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पारी खत्म होने के बाद कोहली ने कहा- अपनी फीलिंग का बारे में कहूं तो जैसा कि मैंने पहले कोलकाता में भी कहा था, महान खिलाड़ी (सचिन तेंदुलकर) ने अभी मुझे शुभकामनाएं दी। यहां पर पहुंचना बहुत बड़ी बात है और सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने क्रिकेटर करियर में यहां पर पहुंचूंंगा। आज एक बड़ा मैच था, और मुझे एक बड़ा रोल निभाना था, जैसा कि मैं टूर्नामेंट में करता आ रहा हूं।

देखें Virat Kohli की ये वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए रखा एक मजबूत लक्ष्य

मैच के बारे में बताएं तो टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। भारत की ओर से कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर 105 रनों की शानदार शतकीय पारियां खेली।

तो वहीं कीवी टीम की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो टीम साउदी को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या न्यूजीलैंड भारत से मिले 398 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में बन सकते हैं ये खास रिकाॅर्ड

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए