विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनके भाई-बहन ने किया भावुक पोस्ट, कही अपने दिल की बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनके भाई-बहन ने किया भावुक पोस्ट, कही अपने दिल की बात

विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियामें टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही थी।

Bhavna Kohli, Virat Kohli and Vikash Kohli. (Photo Source: Instagram and Getty Images)
Bhavna Kohli, Virat Kohli and Vikash Kohli. (Photo Source: Instagram and Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब टीम इंडिया सीरीज हारी तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह सीरीज बतौर कप्तान विराट कोहली के लिए आखिरी सीरीज होगी। टी-20 और वनडे की कप्तानी से अलग हो चुके कोहली ने अब टेस्ट कप्तानी भी छोड़ने का फैसला किया। इस बारे में किसी को कानो कान खबर नहीं थी और हर कोई यह खबर सुनकर हैरान रह गए।

कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार तमाम लोगों से बधाई मिल रही है। कोहली के साथी खिलाड़ी, दिग्गज, विदेशी खिलाड़ियों से लेकर एक्टर नेता तक हर कोई कोहली के लिए ट्वीट करते हुए दिखाई दे रहा है। इस बीच कोहली का परिवार उनके साथ खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है।

लेकिन उनकी बहन ने अपने भाई के नाम एक भावुक पोस्ट लिखा है। विराट की बहन ने अपने भाई को चैंपियन बताया। उन्होंने कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इस खेल के लिए आपकी इमानदारी और समर्पण को हमने बचपन से देखा है। आपने हर मुकाम हासिल किया और हर बार खुद को साबित किया। आपने यह फैसला लेकर भी साबित किया कि आप कितने बहादुर हैं। हमेशा आप पर गर्व है।”

यहां देखिए विराट के बहन का वो पोस्ट

कोहली के भाई विकास ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें भारत के लिए 33 वर्षीय कप्तान के कार्यकाल के दौरान चैंपियन की विशेषता को दर्शाया गया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमेशा एक चैंपियन #विश्वास #दृढ़ संकल्प #ईमानदारी।”

यहां देखिए कोहली के भाई का वह पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Kohli (@vk0681)

कोहली टेस्ट में सबसे सफल भारतीय कप्तान

कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिनमें से 40 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। विराट भारत के सफल कप्तान है। वहीं, 17 मैचों में उनकी कप्तानी में टीम हारी है। उनका जीत प्रतिशत 58.82 का है। विराट को अपनी कप्तानी से बस एक बात का मलाल होगा कि वो इस दौरान एक भी ICC ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सके।

close whatsapp