April 21: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से - क्रिकट्रैकर हिंदी

April 21: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit - Twitter X)
(Image Credit – Twitter X)

1. खुद का Female Version देख हैरान हुए ईशान किशन, कर दिया अपना ही नामकरण

युवा बल्लेबाज ईशान किशन IPL 2024 शुरू होने से पहले काफी ज्यादा विवादों में थे, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी ने अपना पूरा फोकस IPL में रखा और MI टीम के लिए वो विकेट के आगे से और विकेट के पीछे से कड़ी मेहनत कर रहे हैं । इस बीच ईशान से जुड़ा एक पोस्ट और कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. SRH टीम के बल्लेबाज Abhishek Sharma की शानदार पारियों के पीछे डैडी जी का हाथ है

इस समय SRH टीम को IPL 2024 में रोकना काफी मुश्किल हो गया है, जहां एक के बाद एक ये टीम लगातार मैच जीत रही है। इस दौरान टीम के बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जहां इस लिस्ट में युवा बल्लेबाज Abhishek Sharma का नाम भी है और टीम की जीत के बाद इस बल्लेबाज ने एक खास पोस्ट शेयर किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. IPL 2024: ‘यह बहुत आनंददायक है’ दिल्ली के खिलाफ धागाखोल पारी के बाद ट्रैविस हेड

आईपीएल के जारी सीजन में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं। तो वहीं उन्होंने अपनी इस कमाल की फाॅर्म का नजारा कल 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच हुए मैच में भी दिखाया था। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली थी। (पढ़ें पूरी खबर)

4. “मैं कभी नहीं चाहता कि…”, SRH के खिलाफ हार के बाद सुनिल गावस्कर ने पंत को कही दिल छू लेने वाली बात

शनिवार (20 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से मात दी। दिल्ली ने टॉस जीतकर SRH को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और SRH ने बोर्ड पर 266 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए, डीसी के बल्लेबाज बड़े स्कोर का दबाव नहीं झेल सके और पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सके और 199 रनों पर ऑलआउट हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)

5. “वो मानसिक रूप से काफी परेशान हैं….”- हार्दिक पांड्या को लेकर पूर्व क्रिकेटर का हैरान करने वाला दावा

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को लगता है कि मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में फैंस से मिल रहे सभी नेगटिव रिएक्शन के बीच मानसिक तनाव से गुजर रहे होंगे। 30 वर्षीय हार्दिक गुजरात टाइटंस (GT) के साथ ऑफ-सीजन ट्रेड में MI में लौटे और फिर रोहित की जगह उन्हें कप्तान भी बना दिया गया। इसके परिणामस्वरूप हार्दिक को देश भर के MI फैंस से आलोचना का सामना करना पड़ा। (पढ़ें पूरी खबर)

6. VIDEO: कैमरन ग्रीन ने हवा में छलांग लगाकर…. एक हाथ से पकड़ा अंगकृष रघुवंशी का अद्भुत कैच

आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कोलकाता ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाकर 75 रन बनाए। (पढ़ें पूरी खबर)

7. KKR vs RCB: 6 4 4 6 4 4: जब फिल साल्ट ने फर्ग्यूसन के एक ही ओवर में ठोके 28 रन, देखें उस ओवर की Video Highlight

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला अभी तक काफी गलत साबित हुआ है और कोलकाता ने आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. “तू तो गया…” Bowling करने आए थे कोहली की सुनील नारायण से हुई झड़प! मैच शुरू होने से कुछ पहले फील्ड पर हुआ ये बवाल

आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। RCB को अगर प्ले ऑफ की रेस में बने रहना है तो उनके लिए यह जीत बेहद ही अहम है। मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए कैमरून ग्रीन और मोहम्मद सिराज की आरसीबी में वापसी हुई है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. पूरी CSK टीम बिना सुरक्षा के रहती है, धोनी तो एयरपोर्ट के बाहर भी अकेले नहीं निकल सकते

इस समय IPL में धोनी का क्रेज एक अलग लेवल पर नजर आ रहा है, जहां माही के कड़क शॉट्स फैन्स को पागल कर रहे हैं। मैच का नतीजा कुछ भी रहे, फैन्स सिर्फ अपने थाला की बल्लेबाजी देखने आते हैं, जो उनका दिन बना देती है। इस बीच पूरी CSK टीम फिर से चेन्नई पहुंंच गई और एयरपोर्ट से एक खास वीडियो भी सामने आया है। (पढ़ें पूरी खबर)

10. IPL 2024: जाने आखिर क्यों KKR के खिलाफ RCB एक खास ‘ग्रीन जर्सी’ पहने हुए खेल रही है मुकाबला?

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें, आरसीबी कोलकाता के खिलाफ एक स्पेशल ग्रीन जर्सी में खेल रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp