‘…इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया’, विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया भावुक पोस्ट
विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
अद्यतन - May 12, 2025 5:46 pm

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज ने 12 मई को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की। उनके इस ऐलान के बाद कई विशेषज्ञ हैरान रह गए और उन्होंने अचानक लिए गए इस फैसले पर सवाल उठाए। हालांकि, इसके अलावा क्रिकेट जगत ने उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इसी कड़ी में पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली के लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया। उन्होंने अपनी और विराट की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे, लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे संघर्ष जिन्हें किसी ने नहीं देखा, और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस प्रारूप को दिया।’
अनुष्का आगे लिखती हैं, ‘मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे – और आपको इन सब के माध्यम से विकसित होते देखना एक सौभाग्य की बात है। किसी तरह, मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे लव, आपने इस अलविदा का हर हिस्सा अर्जित किया है।’
ये रहा अनुष्का शर्मा का पोस्ट
विराट कोहली का टेस्ट करियर
कोहली के टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। कोहली ने सात दोहरे शतक लगाए हैं, जिसमें चार लगातार दो सीरीज में आए, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 254* है, जो 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था।
इसके अलावा कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की। इसमें 40 जीते और 17 हारे, जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ रहे। उनकी कप्तानी में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 में अपनी पहली सीरीज जीत दर्ज की थी और विदेशी सरजमीं पर कई अन्य यादगार जीत हासिल की, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण 2021 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ जीत थी।