वीरेन्द्र सहवाग ने ट्विट कर लिखा हथियार छोड़े है लेकिन उन्हें चलाना नहीं भुला हूँ
अद्यतन - फरवरी 9, 2018 1:46 अपराह्न

इस समय स्विट्ज़रलैंड की खूबसूरत वादियों के बीच में पहली बार क्रिकेट मैच खेला जा रहा जिसमे काफी सारे पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे है और जिन दो टीमों के बीच सेंट मोरीट्ज़ में दो टी20 मैच खेला जा अर्ह है उसमे एक टीम के कप्तानी भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग कर रहे है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शाहिद आफरीदी है जिसमे इन दोनों टीमों के बीच 8 फरवरी को पहला टी20 मैच माइनस 8 डिग्री पर खेला गया जिसमे आफरीदी की टीम ने जीत हासिल कर ली.
सहवाग दिखे फिर उसी पुराने अंदाज में
भारतीय टीम के वीरेन्द्र सहवाग अपने जिस अंदाज के लिए पहचाने जाते थे एकबार फिर से उन्होंने इस दो टी20 मैच की सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाजी की जिसमे सहवाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मैच की पहली गेंद पर सहवाग ने चार रन मारकर शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने इस मैच में सिर्फ 31 गेंदों में 62 रन की पारी खेल दी जिसपर फैन्स ने उनकी तारीफ़ की और सहवाग ने भी मैच खत्म होने के बाद ट्विट करके सभी का दिल एक बार फिर से जीत लिया.
हथियार छोड़े चलाना नही
वीरेन्द्र सहवाग ने अपनी इस पार के बाद सोशल मीडिया के जरिये ट्विट करते हुए लिखा लिखा कि “हथियार छोड़े है लेकिन उन्हें चलाना नहीं भूले है. काफी मजा आया आइस क्रिकेट खेलकर.” सहवाग के इस ट्विट पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उनकी तारीफ़ करते हुए लिखा कि “सहवाग आपने क्या बात कही है.” सहवाग ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से इस बात को साबित कर दिया कि उनमे अभी भी काफी क्रिकेट बचा हुआ है.
यहाँ पर देखिये सहवाग का ट्विट
Hathiyar chhode hain ,chalana nahi bhoole hain 🙂 Great fun on the ice. pic.twitter.com/V1bjFATGnI
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 8, 2018
यहाँ पर देखिये गांगुली का सहवाग के ट्विट पर जवाब
@virendersehwag .. kya baat kaha Viru…
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) February 8, 2018
काफी मजा आया
पहले टी20 मैच के खत्म होने के बाद डायमंड्स इलेवन टीम के कप्तान सहवाग ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि “ये काफी रोमांचक अनुभव था और इसे लोगो के दिमाग में बसने में थोडा समय जरुर लगेगा लेकिन ये सेंट मोरीट्ज़ को एक स्पोर्ट्स गंतव्य बनाने में मदद करेगा.”