भारतीय टीम ने की 13 सदस्य टीम की घोषणा, ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
अद्यतन - Jan 2, 2019 10:52 am

भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. चार मैचों की सीरीज़ में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. वहीं सिडनी में सीरीज़ का आख़िरी टेस्ट खेला जाना है.
जिसे जीतकर भारतीय टीम एतिहासिक सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया की ज़मी पर जितना चाहेगी. वहीं चौथा टेस्ट मैच शुरु होने से पहले भारतीय टीम ने अपनी 13 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है.
केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. बता दें कि रोहित शर्मा अपनी बेटी होने के बाद विदेश लौट गए हैं. ऐसे में केएल राहुल को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है.
माना जा रहा है कि केएल राहुल बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल के साथ सलामी जोड़ी की भूमिका निभा सकते हैं.
कुलदीप यादव और जडेजा के बीच जगह बनाने की होड़
आर अश्विन के चोटिल होने के बाद अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए होड़ लगी हुई है. बता दें कि मेलबर्न टेस्ट में जडेजा को जगह दी गई थी. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था. वहीं माना जा रहा है कि पर्मानेंट गेंदबाज़ के तौर पर टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव के नाम पर चर्चा कर सकता है.
बता दें सीरीज़ जीतने के लिए सिडनी टेस्ट जीतना टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट 137 रनों से जीता था.
जिसके बाद से ही टीम इंडिया के हौंसले काफी बुलंद हैं. हालांकि रोहित शर्मा के जाने के बाद मध्यक्रम को लेकर टीम थोड़ी चिंतित है.
टीम इंडिया की 13 सदस्य टीम:
विराट कोहली कप्तान, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.