वकार यूनिस ने पत्रकार को दिया करारा जबाव, पाक टीम में कोच पद और चयन समिति में भूमिका के लिए वकार को बताया था भयानक
पाकिस्तान के कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार रहे हैं वकार यूनिस
अद्यतन - जनवरी 17, 2023 8:18 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ-साथ दुनिया के कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार रहे पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस को हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाक टीम के लिए अलग-अलग भूमिकाओं के लिए तलब किया था। बता दें कि पीसीबी ने वकार को गेंदबाजी कोच और चयन समिति में उनकी भूमिका के लिए संपर्क किया था।
हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट में टीम उनकी इन भूमिकाओं को लेकर एक पत्रकार ने इसे भयानक करार दिया था। लेकिन अब इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने उस पत्रकार की अपने जबाव से बोलती बंद कर दी है।
वकार ने पत्रकार को दिया जबाव
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पीसीबी द्वारा कोचिंग और प्रशासनिक भूमिका के लिए उनसे संपर्क करने की खबरों से शहजायब नाम के एक पत्रकार नाखुश थे। तो वहीं इसको लेकर उन्होंने ट्वीट किया कि पीसीबी ने गेंदबाजी कोच पद और चयन समिति में भूमिका के लिए वकार यूनिस से संपर्क किया है। वास्तव में यह सबसे भयानक समाचार है।
तो वहीं अब वकार यूनिस ने इस पत्रकार की अपने जबाव से बोलती बंद करदी है। वकार ने ट्विटर पर लिखा कि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि प्रिय आपने जिस भूमिका का उल्लेख किया है, उसके लिए मुझसे संपर्क किया गया है। इस ट्वीट को लिखने के लिए आपकी सोच और शब्दों का चयन सबसे अधिक मायने रखता हैं। माफ करें यदि आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो।
Does not matter if I’m approached for the job you mentioned dear, what matters the most is your approach and selection of wards toward writing this tweet #Disappointed Sorry if have hurt your feelings 🙏🏽. https://t.co/ApZJeIcwCn
— Waqar Younis (@waqyounis99) January 17, 2023
बता दें कि वकार यूनिस को पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास का सर्वकालिक बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है। वकार के नाम 373 टेस्ट विकेट और 416 वनडे विकेट दर्ज है। तो वहीं क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वकार ने क्रिकेट कोचिंग और कंमेंट्री में हाथ आजमाए।
बता दें कि 2006 में पाक टीम के गेंदबाजी कमान संभालने वाले वकार को साल 2009 में टीम का हेड कोच भी बना दिया गया था। इसके बाद 2011 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।