कुलदीप यादव CSK

“CSK मेरी फेवरेट टीम…. धोनी और मैथ्यू हेडन….”- कुलदीप यादव ने आर अश्विन के सामने किया बड़ा खुलासा

कुलदीप यादव ने 2016 में केकेआर की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था।

Kuldeep Yadav (Pic Source-X)
Kuldeep Yadav (Pic Source-X)

टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने एक यूट्यूब चैनल पर आर अश्विन से बात करते हुए खुलासा किया है कि जब उन्होंने आईपीएल देखना शुरू किया था तो वह सीएसके के बहुत बड़े फैन थे। कुलदीप अश्विन की कुट्टी स्टोरीज नाम के शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे और यहीं पर उन्होंने सीएसके के लिए अपनी बात कही।

कुलदीप ने कहा कि मैथ्यू हेडन और एमएस धोनी के रहते हुए उस समय चेन्नई की टीम बहुत अच्छी थी और वह उनके कट्टर फैन थे। डीसी के स्पिनर ने कहा कि वह अभी भी सीएसके टीम के प्रशंसक हैं, लेकिन जब वह छोटे थे तो उन्होंने उन्हें अपनी पसंदीदा टीम चुनी थी।

CSK फ्रेंचाइजी को लेकर कुलदीप यादव ने दिया बड़ा बयान

अश्विन ने अपने यूट्यूब टॉक शो ‘कुट्टी स्टोरीज’ में कुलदीप से पूछा, “आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई। तब आप की 14 या 15 साल उम्र होगी। उस वक्त आपका माइंडसेट क्या था?” कुलदीप ने जवाब देते हुए कहा कि, ”मैंने 2008 में अंडर-15 स्टेट लेवल खेला। क्रिकेट को लेकर यह नहीं था कि मुझे इंडिया या आईपीएल में खेलना है। मैं अंडर-19 खेलने के बारे में सोच रहा था। मेरा लक्ष्य था कि अगर अंडर-19 खेलूंगा तो शायद फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। मैं उस टाइम ऐसा सोचता था।”

कुलदीप ने आगे कहा, ”जब आईपीएल शुरू हुआ तो ईमानदारी से बताऊं मैं सीएसके का फैन था। सीएसके मुझे बहुत पसंद थी। मैथ्यू हेडन और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी थे टीम में। आप (अश्विन) भी थे। टीम बहुत अच्छी थी। मैं दिल से सीएसके का फैन था।” अश्विन ने इसके बाद पूछा कि क्या अब भी सीएसके के फैन हो?

कुलदीप ने कहा, ”मैं, सीएसके का फैन तो हूं लेकिन जब कोई छोटा बच्चा होता, तब उसे सपोर्ट करने के लिए टीम चुननी होती है। मेरे लिए हमेशा से सीएसके थी। फिर अंडर-19 खेला और 2012 में मुंबई इंडियंस में चांस मिला। उससे पहले आईपीएल देखता था। उस टाइम बस सीएसके थी।”

close whatsapp