इन दोनों टूर्नामेंट की तुलना नहीं की जा सकती है: वसीम अकरम ने IPL और PSL के बीच चल रही बहस को लेकर रखा अपना पक्ष - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन दोनों टूर्नामेंट की तुलना नहीं की जा सकती है: वसीम अकरम ने IPL और PSL के बीच चल रही बहस को लेकर रखा अपना पक्ष

इंडियन प्रीमियर लीग भारत में खेले जाने वाला टूर्नामेंट है जिसकी शुरुआत 2008 से हुई थी।

Wasim Akram (Photo Source: X/Twitter)
Wasim Akram (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में इस चीज को लेकर अपना पक्ष रखा कि इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में कौनसी बेहतर लीग है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग भारत में खेले जाने वाला टूर्नामेंट है जिसकी शुरुआत 2008 से हुई थी। पाकिस्तान सुपर लीग की बात की जाए तो यह पाकिस्तान में खेला जाता है और इसमें भी अभी तक कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं।

वसीम अकरम के मुताबिक इन दोनों फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच बिल्कुल भी तुलना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि आईपीएल वर्ल्ड क्रिकेट में काफी बड़ा है और PSL पाकिस्तान में काफी बड़ा है।

स्पोर्ट्सकीड़ा ने एक वीडियो साझा की है जिसमें वसीम अकरम ने कहा है कि, ‘मैंने दोनों में काम किया है, आप इन दोनों की तुलना नहीं कर सकते हैं। आईपीएल काफी बड़ा है और पीएसएल भी पाकिस्तान में काफी बड़ा है। इसको आप पाकिस्तान का मिनी आईपीएल समझ सकते हैं।’

तमाम क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था। इस खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के ऊपर 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी। मिचेल स्टार्क इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। स्टार्क आईपीएल के आगामी संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपए में खरीदा।

आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान को एक रन से हराया था। इंडियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों पर खेलने के लिए बैन लगा हुआ है। पाकिस्तान सुपर लीग में इस समय खेलने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बाबर आजम है।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए