डेविड मिलर

World Cup 2023: वो आसानी से टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं- मिलर को लेकर बोले पूर्व पाक क्रिकेटर

दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने लगाया शानदार शतक।

David Miller (Photo Source: Getty Images)
David Miller (Photo Source: Getty Images)

वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर ने शानदार शतक लगाया। इस मैच में जहां दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फेल रहे थे लेकिन वो मिलर ही थे जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल से बाहर निकाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

मिलर की इस पारी को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। पाक के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने डेविड मिलर की जमकर तारीफ की है। उनका मानना है कि मिलर आसानी से टेस्ट टीम में फिट हो सकते हैं। यह पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।

वसीम अकरम ने जमकर की डेविड मिलर की तारीफ

वसीम अकरम ने A स्पोर्ट्स के हवाले से कहा कि, ज्यादातर डेविड मिलर निचले क्रम में अपनी पावर-हिटिंग के लिए जाने जाते थे। लेकिन आज के खेल के बाद, मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट आसानी से खेल सकते हैं। मुश्किल पिच पर उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। जब वह आउट हुए तो दक्षिण अफ्रीका चार विकेट गंवा चुका था। किलर मिलर आए और सेमीफाइनल में उन्होंने अपनी टीम को बचा लिया।”

आपको बता दें कि इस मैच में जब डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए थे तब दक्षिण अफ्रीका की टीम 24 रन पर 4 पर गंवा चुकी थी। उसके बाद मिलर और हेनरिक क्लासेन के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, दूसरे छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और मिलर पर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी थी।

34 वर्षीय मिलर ने वैसा ही काम किया, उनकी 116 गेंदों पर 101 रन की पारी ने दक्षिण अफ्रीका को 212 का अच्छा स्कोर बनाने में मदद की। अंत में यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ, लेकिन मिलर के प्रयास पर किसी का ध्यान नहीं गया। किसी ने भी उनकी इस पारी को उस तरह का क्रेडिट नहीं दिया जिसके वो हक़दार थे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

close whatsapp