भारत-पाकिस्तान वनडे XI में नहीं चुने गए रोहित और बाबर, ऐसी है वसीम अकरम की धुआंधार टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत-पाकिस्तान वनडे XI में नहीं चुने गए रोहित और बाबर, ऐसी है वसीम अकरम की धुआंधार टीम

हाल ही में वसीम अकरम से पूछा गया कि ऑल टाइम भारत-पाकिस्तान XI में आप किन-किन खिलाड़ियों को देखते हैं?

Wasim Akram and Babar Azam
Wasim Akram and Babar Azam. (Photo Source: Getty Images)

1996 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के शानदार 11 खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर मैच खेला था। प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सचिन तेंदुलकर, वसीम अकरम, सईद अनवर और मोहम्मद अजहरुद्दीन भी इस शानदार 11 के भाग थे।

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सईद अनवर ने पारी की शुरुआत की और चमिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की। यही नहीं सचिन तेंदुलकर ने वसीम अकरम की भी विस्फोटक बल्लेबाज Romesh Kaluwitharana का विकेट लेने में मदद की। हाल ही में वसीम अकरम से पूछा गया कि ऑल टाइम भारत-पाकिस्तान XI में आप किन-किन खिलाड़ियों को देखते हैं?

वसीम अकरम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले फॉक्स क्रिकेट पर बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि नंबर तीन पर वो सचिन तेंदुलकर को रखना चाहेंगे जबकि विराट कोहली पांचवें क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखे जाएंगे। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि भारत-पाक प्लेइंग XI में कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम को जगह नहीं मिली।

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि, ‘ नंबर तीन पर सचिन तेंदुलकर होंगे जिन्होंने अभी तक 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं। नंबर चार के लिए चुनना बहुत ही मुश्किल होगा क्योंकि मेरे पास मोहम्मद यूसुफ, बाबर आजम, जावेद मियांदाद, जहीर अब्बास, मिस्बाह उल हक और इंजमाम उल हक है। रोहित शर्मा भी हैं लेकिन मैं इस क्रम में जावेद मियांदाद के साथ जाना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने इस क्रम में जबर्दस्त बल्लेबाजी की है।’

कपिल देव मेरे हीरो है: वसीम अकरम

वसीम अकरम ने अपनी प्लेइंग XI में दो क्वालिटी ऑलराउंडर को चुना जिनमें से एक कपिल देव भी थे। उन्होंने कहा कि नंबर पांच पर मैं विराट कोहली के साथ जाना चाहूंगा। चयनकर्ता के रूप में मैं उनको कभी भी अपनी टीम से बाहर नहीं कर सकता। नंबर 6 पर इमरान खान होंगे और वही टीम के कप्तान भी। उसके बाद एक और मेरे पसंदीदा खिलाड़ी और हीरो कपिल देव।

विकेटकीपर के रूप में मैं महेंद्र सिंह धोनी को चुनूंगा और सिर्फ एक ही स्पिनर इस शुरुआती XI में होगा और वो है सकलेन मुश्ताक। इस XI को कोई नहीं हरा सकता।’

यह रही वसीम अकरम की भारत-पाकिस्तान वनडे XI:

सईद अनवर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, जावेद मियांदाद, विराट कोहली, इमरान खान, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी, सकलेन मुश्ताक, जसप्रीत बुमराह, वकार यूनुस

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए