वसीम अकरम

World Cup 2023: ‘आठ-आठ किलो मटन खा रहे… ‘, अफगानिस्तान से हार पर भड़के वसीम अकरम, प्लेयर्स को दी गाली!

अफगानिस्तान ने इस मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया।

Wasim Akram (Photo Source: Twitter)
Wasim Akram (Photo Source: Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तान समेत पूरे क्रिकेट जगत में बाबर आजम और उनकी टीम की खूब आलोचना हो रही है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपनी टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim akram) ने टीम की फिटनेस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बाबर आजम और उनके साथी खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है।

वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम को लताड़ा

अकरम ने पाकिस्तान के टीवी चैनल A स्पोर्ट्स पर कहा, ‘280-290 बड़ा स्कोर होता है। पाकिस्तान की फील्डिंग बहुत खराब थी, खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल आप देखें। अब क्या मैं लड़कों के अलग-अलग नाम लूं। इतने-इतने इनके मुंह हुए हैं। हमारी टीम का दो साल से फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है। लड़कों के मुंह देखो, लगता है आठ-आठ किलो खा रहे हैं, निहारियां खा रहे हैं। कोई फिटनेस होती है, उसके लिए फिटनेस टेस्ट होता है।’

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘हम दो साल से कह रहे हैं फिटनेस टेस्ट कराओ, लेकिन कोई सुनता ही नहीं है। कोई टेस्ट भी तो होना चाहिए। आप प्रोफेशनली खेल रहे हैं, उसके लिए आपको पैसे भी मिल रहे हैं। आप अपने देश को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। फील्डिंग फिटनेस पर निर्भर करती है और हम वहीं लैक कर रहे हैं।’

पाकिस्तान ने चेन्नई में अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रन का टारगेट दिया था। अफगानिस्तान ने 8 विकेट रहते यह लक्ष्य एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया। इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ करना अब पाकिस्तान के लिए मुश्किल लग रहा है।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर 24- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp