ICC इवेंट्स में आप नहीं चाहते कि मैच वाॅश आउट हो जाएं: वसीम जाफर
जाफर का मानना है कि, अगर ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के पास समय होता तो इन मुकाबले कहीं और शिफ्ट किए जा सकते थे।
अद्यतन - अक्टूबर 29, 2022 5:38 अपराह्न

ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। साथ ही कुछ छोटी टीमें बड़ा उलटफेर करने में लगी हुई है। आज 29 अक्तूबर टी-20 विश्व कप 2022 का 27वां मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। अभी तक टूर्नामेंट रोमांचक साबित हुआ है।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी टीमें भी है, जिनके अनुसार टूर्नामेंट के मुताबिक चीजें नहीं हुई है। साथ ही आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में लगातार हो रहे बारिश के कारण कई मैच अभी तक धुल गए है। वहीं इसका ताजा उदाहरण बताएं तो 28 अक्तूबर को खेले जाने वाले 2 मैच मेलबर्न में खराब मौसम के कारण रद्द करने पड़े थे। लेकिन अब इसी को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने चिंता जाहिर की है।
वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया की बारिश को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रेजेंट्स रन की रणनीति शो में बोलते हुए कहा कि, मेलबर्न और होबार्ट में साल के इस समय बारिश होती है और मौसम बहुत ठंडा होता है क्योंकि हमने देखा है कि खिलाड़ी डगआउट में खुद गर्म कपड़े पहने हुए हैं।
इसलिए होबार्ट और मेलबर्न में होने वाले मैचों को शायद ब्रिस्बेन या एडिलेड शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि वहां पर बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन इस बार विश्व कप की घोषणा बहुत जल्दी हो गई है, इस वजह से शायद अब यह संभव नहीं है।
साथ ही विश्व में अन्य टूर्नामेंट भी होते रहते हैं इस वजह से बिल्कुल अंतिम समय पर गेम को शिफ्ट नहीं कर सकते। साथ ही जाफ़र ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आईसीसी ऐसा कर सकता था। आईसीसी के इवेंट्स की घोषणा काफी पहले ही कर दी जाती है।
इसलिए ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड इन सभी खेलों को शायद ब्रिस्बेन या एडिलेड में शिफ्ट करवा सकता है, अगर उनके पास समय होता तो। इसके बाद हमारे पास एक पूरा मैच होता क्योंकि ICC इवेंट्स में आप नहीं चाहते कि खेल धुल जाएं या रद्द हो।