पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान, कहा- श्रीलंका अभी भी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है
अफगानिस्तान को हराने के बाद श्रीलंका के पास अभी भी टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है।
अद्यतन - नवम्बर 1, 2022 6:52 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 में 1 नवंबर को हुए मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि पूरे टूर्नामेंट में चोटों की समस्या से जूझने वाली श्रीलंका की अफगानिस्तान के खिलाफ इस जीत के काफी बड़े मायने हैं। बता दें कि इस जीत के बाद टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार है।
श्रीलंका ने आज सुपर 12 के 32वें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए उसे 144 रनों पर रोका और उसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 रनों की नाबाद पारी खेल, टीम को जिताकर ही वापिस लौटे।
और श्रीलंका के इसी प्रदर्शन को लेकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर को लगता है श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी जिंदा हैं।
वसीम जाफर ने दिया बड़ा बयान
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत रन की रणनीति शो पर श्रीलंका को लेकर बड़ा बयान दिया है। जाफर ने कहा कि, हर जीत बिना किसी संदेह के आत्मविश्वास देती है। अफगानिस्तान को हराना और इतने कम स्कोर पर रोकना, जबकि उनके पास मैच विनर हैं, तब भी। अफगानिस्तान के साथ समस्या उनकी बल्लेबाजी है, वे गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए पर्याप्त रन नहीं दे रहे हैं।
इसके अलावा जाफर ने कहा कि, अफगानिस्तान को हराने के बाद श्रीलंका जरुर खुश हुई होगी। क्योंकि टूर्नामेंट में वे न सिर्फ जिंदा है, बल्कि वे अगला मैच जीत जाते हैं तो सेमीफाइनल में भी पहुंच सकते है। बस उन्हें इस बात की प्रार्थना करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अपना अगला मैच न जीते।
जाफर ने आगे कहा कि, श्रीलंका को अफगानिस्तान को हराने के बाद दो अंक प्राप्त करने और टूर्नामेंट में जिंदा रहने की खुशी होगी। यहां से हर एक जीत महत्वपूर्ण होती है, अगर आप सुपर 12 में मैच खेल रहे है तो।