Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अक्टूबर 26- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Glenn Maxwell, Virat Kohli and Ben Stokes. (Image Source: Getty Images)
Glenn Maxwell, Virat Kohli and Ben Stokes. (Image Source: Getty Images)

1. Virat Kohli अपना रिकॉर्ड तोड़ 50वां वनडे शतक कब लगाएंगे? सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी की

भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी की है कि विराट कोहली 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में अपना 50वां वनडे शतक बनाएंगे। सुनील गावस्कर का मानना है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए उनके जन्मदिन से बेहतर मौका कोई नहीं हो सकता।

2. Glenn Maxwell के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर डेविड वार्नर ने किया बड़ा खुलासा

ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 25 अक्टूबर को मात्र 40 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ मैक्सवेल वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। जिसके बाद इस मैच के एक और शतकवीर डेविड वार्नर ने ग्लेन मैक्सवेल की जमकर तारीफ की और खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अब तक अपने करियर के सबसे खराब बल्ले से खेला और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वार्नर ने कहा नीदरलैंड के खिलाफ मैक्सवेल की तूफानी पारी बेहद अद्भुत थी।

3. आखिर शाकिब अल हसन को हुआ क्या? वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही वापस लौट गए बांग्लादेश

इस समय भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है और इस शानदार टूर्नामेंट के बीच में ही बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन वापस ढाका लौट गए हैं। तमाम लोग इस चीज से काफी हैरान है कि आखिर क्यों शाकिब अल हसन ने अपनी टीम का साथ बीच टूर्नामेंट में ही छोड़ दिया है और वो अपने घर वापस लौट गए हैं? (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में inhaler का इस्तेमाल करते हुए नजर आए Ben Stokes, फोटो हुई वायरल

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एक प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाते हुए नजर आए। साथ ही उन्हें इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान inhaler का इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया, जिसकी फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. बस डी लीडे ने दर्ज किया ऐसा रिकॉर्ड जो शायद कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा

नीदरलैंड के बस डी लीडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में 10 ओवर में 115 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। यह वनडे क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. डेविड वार्नर और Glenn Maxwell के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 309 रनों से ऐतिहासिक जीत

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 24वां मैच 25 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह वर्ल्ड कप इतिहास में व वनडे क्रिकेट में रनों के हिसाब से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में हुई अमोल मजूमदार की एंट्री!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आखिरकार मुख्य कोच मिल ही गया, क्योंकि घरेलू क्रिकेट के दिग्गज अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 25 अक्टूबर को अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. माइकल वॉन ने Virat Kohli की तुलना लियोनेल मेसी के साथ करते हुए की बड़ी भविष्यवाणी

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित होकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार की तुलना अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी (Lionel Messi) से करते हुए कहा कि “महान खिलाड़ी हमेशा वर्ल्ड कप में जलवा दिखाते हैं”। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. ‘मुझे लोगों ने गद्दार बना दिया था, अब….’- बाबर आजम की कप्तानी पर सामने आया बासित अली का बड़ा बयान

बासित अली ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी की हो रही आलोचना को देख उन्हें विराट कोहली को फॉलो करने की सलाह देते हुए प्रशंसकों को एक साल पहले के उनके बयान की याद दिलाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए